पार्टी ने अगर मुझे जौरा से प्रत्याशी बनाया तो, क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा एवं हर हाल में जौरा सीट को जिताकर दूंगा-रामनारायण सिंह कुशवाह
मुरैना। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयां शुरू हो चुकी है एवं पार्टियों के द्वारा अपने उम्मीदवार भी घोषित किए जाने लगे हैं। राष्ट्रीय पार्टियों सहित क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अपने स्तर से प्रत्याशियों का चयन करना शुरू कर दिया है, तो वहीं विधायक बनने की आशा लगाए बैठे कई नेता भी पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर दावेदारी पेश कर रहे हैं। लेकिन पार्टी अपने हिसाब से ही क्षेत्र में प्रत्याशी बनाएगी।
आपको बता दें कि मुरैना जिले की सुमावली एवं जौरा विधानसभा क्षेत्र में जन सेवक के तौर पर अपनी स्वच्छ छवि बनाने वाले रामनारायण सिंह कुशवाह भी इस बार चुनाव लड़ने के फुल मूड में नजर आ रहे हैं। क्योंकि भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के अलावा भाजपा पार्टी के कई अहम पदों पर सेवाएं देते रहे हैं, एवं मुरैना जिले की सुमावली व जौरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच में अच्छी खासी पकड़ रखते हैं।
रामनारायण सिंह कुशवाह के द्वारा पार्टी के समक्ष इच्छा व्यक्त की गई थी कि हमें सुमावली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाए, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते पार्टी ने वहां से अन्य प्रत्याशी को घोषित कर दिया है। लेकिन जौरा विधानसभा क्षेत्र की जनता आस लगाए बैठी है, कि इस बार यदि रामनारायण सिंह कुशवाहा को जौरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी चुनाव लड़ती है तो कुशवाहा जी को भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। एवं कई जगह चर्चाएं भी होते हुए देखी जा सकती हैं।
जौरा क्षेत्र की जनता मैं माहौल देखने को मिल रहा है कि इस बार जौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी रामनारायण सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बना रही है, जिससे कहीं न कहीं जनता में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है
हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं, पार्टी के आदेश का पालन करेंगे- रामनारायण सिंह कुशवाह
इस समय जौरा विधानसभा क्षेत्र की जनता में जो माहौल बना हुआ है, उसके संदर्भ में जब भाजपा कार्यकर्ता रामनारायण सिंह कुशवाह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी तो कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता कर सकता है, हर कार्यकर्ता का अधिकार है दावेदारी पेश करना। लेकिन पार्टी किसको प्रत्याशी बनती है यह सब निर्णय पार्टी के ऊपर होता है। हमने भी मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वहां से किसी अन्य को पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाया गया जिस पर मुझे कोई एतराज नहीं हुआ। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से हमें भी जानकारी लग रही है कि जौरा क्षेत्र की जनता हमें प्रत्याशी के रूप में देखना चाह रही है। लेकिन हम पार्टी के निर्णय का पालन करेंगे जो भी पार्टी का निर्णय होगा उसका हमारे द्वारा पालन किया जाएगा,
मैं विगत सालों 1993 से लेकर आज, 2023 तक लगातार बरिष्ठ लोगों के आश्वासन पर टिकट की मांग करता आ रहा हूँ लेकिन मुझे एक बार भी चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है इसलिए जो प्रत्याशी तय करते हैं वह हार जाते हैं फिर पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में चले जाते हैं। ऐसा होने से अच्छा है कि मुझ जैसे ईमानदार निष्ठावान स्वच्छ छवि वाले लोगों को टिकट देना चाहिए। मुझे इस समय चुनाव लड़ने का मौका मिला तो मैं सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने की स्थिति में हूँ लेकिन प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व अगर वर्तमान विधायक जौरा का टिकट किसी कारण से चेंज करना चाहता है तो फिर मुझे मौका मिलना चाहिए।नहीं तो सिटिंग विधायक को फिर से चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम तो जैसा पार्टी नेतृत्व का आदेश होगा उसका पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें:-
👉 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के प्रवास पर पहुंचे