बजाज फाइनेंस के खिलाफ आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, लोन देने पर लगाई रोक
देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस को तगड़ा धटका लगा है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड से फौरन दो लेंडिंग प्रोडक्ट्स ईकॉम (eCOM) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्पर्समेंट पर रोक लगाने का आदेश दिया है. आरबीआई का ये आदेश फौरी तौर पर लागू हो गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने ये आदेश जारी करते हुए कहा कि कंपनी की ओर आरबीआई की डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के चलते ये आदेश जारी किया गया है. आरबीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ये कार्रवाई इसलिए जरुरी हो गई क्योंकि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन के दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं कर रही थी. खासतौर से इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत कर्ज लेने वालों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट जारी ना करने और दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट्स में कमियों के कारण यह कार्रवाई जरुरी हो गई थी.