कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा-पंकज उपाध्याय
कार्यकर्ताओं ने पहाड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष की मारपीट के मामले में की कार्यवाही की मांग
जौरा/मुरैना। मतदान के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय,पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्र के साथ पीड़ित ने आरोपियों कि विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन सौंपा था। इस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा 48 घंटे के भीतर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था। बावजूद आश्वासन की समयावाधि बीतने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने से आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ता सोमवार दोपहर 11:00 बजे कार्यालय पर एकत्रित हुए। उल्लेखनीय है कि मतदान के कुछ घंटे पहले ब्लॉक कांग्रेस पहाडगढ़ के अध्यक्ष विनोद दुबे को जौरा स्थित उनके भांजे के घर से भाजपा के कुछ लोग जबरन उठाकर गाड़ी में डालकर ले गए थे। उपरोक्त लोगों ने विनोद दुबे की गंभीर मारपीट कर उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर पंकज उपाध्याय के पक्ष में पैसे बांटने का बीडिओ बनाकर बायरल किया था। बैठक में एक बार फिर पीड़ित विनोद दुबे दिलीप गुर्जर एवं उनके परिजनों ने घटनाक्रम की जानकारी दी। बैठक में चर्चा उपरांत पूर्व निर्णय के मुताबिक थाना परिसर में वैधानिक अनुमति प्राप्त कर गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। जयपुर बैठक को पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्रा,पंकज उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, भूमिहार त्यागी समाज के नीकेराम त्यागी ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय,पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र, सहित कैलारस से बृजमोहन मरैया,शाबिर खां पठान जिला महामंत्री,अजय माहोरिया जिला महामंत्री,रफीक शेख,ईशाक शेख,बृजेश कस्सओरइयआ,मोहित शुक्ला, श्रीमती पार्वती,रानी खान,पिंकी झां सहित क्षेत्र भर से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अधिकारियों ने दिया 5 दिन में कार्यवाही का आश्वासन बॉक्स कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में विनोद दुबे मामले में अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप सिंह तोमर एसडीओपी नितिन बघेल ने कार्यालय पहुंचकर पूर्व विधायक मिश्र एवं कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय सहित या उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पांच दिवस में मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी हालांकि इससे पूर्व एक्स एमएलए महेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में शांतिपूर्वक सत्याग्रह आंदोलन का निर्णय सैकड़ो कार्यकर्ताओं की दबाव में लिया जा चुका था लेकिन कार्यालय पर अधिकारियों के पहुंचकर आश्वासन से सत्याग्रह आंदोलन को 5 दिन के लिए स्थगित कर दिया
यह भी पढ़ें:-
👉 बारदात की नियत से अवैध हथियार लेकर घूमते आरोपी को थाना नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार