पूर्व सरपंच सचिव का कारनामा, बिगर गड्ढा के शौचालय के निकाले लाखों रुप
दतिया 22 नवंबर।दतिया जिले की जनपद सेवड़ा से एक ऐसी खबर निकल कर आ रही है जिसमें पूर्व सरपंच सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार की सारी हदों को पार कर दिया गया आपको बता दें कि जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देगुवां गूजर के माध्यमिक विद्यालय परिसर में पूर्व सरपंच एवं सचिव के द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य कराया गया था, जिसमें शौचालय का गड्ढा निर्माण नहीं कराया गया था। लेकिन पंचायत के द्वारा पूर्ण राशि निकाल ली गई थी। अगर सूत्रों की माने तो पूर्व सरपंच सचिव के द्वारा उक्त शौचालय के मेंटेनेंस के नाम पर हजारों रुपए का भुगतान प्रति वर्ष कराते रहेदि नाक 4/3/2020 को इसी शाला में बने शौचालय मरम्मत कार्य के लिए लगभग 75000 हजार रूपए की राशि भी निकाल ली गईआ ज दिनांक को चंबल आचरण न्यूज की टीम ने औचक निरीक्षण किया तब विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ने बताया कि 2016 से लेकर आज तक यह शौचालय उपयोग नहीं किया जा सका क्योंकि इस शौचालय में गडडा न होने के कारण बंद पड़ा है यही बात स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने भी कही की अचानक शौच आने पर बाहर खेतों में जाना पड़ता है। जिससे हम छात्राओं को बहुत शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। इस ओर चंबल आचरण के माध्यम से दतिया जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं हमारे मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी कहते हैं कि पत्रकारों के द्वारा जो भी खबर प्रकाशित करते हैं उन पर सम्बन्धित अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें क्या ऐसा होता है देखते हैं
यह भी पढ़ें
नगर प्रशासन की अनदेखी का शिकार मीट मंडी, दलदल में तब्दील
11 वर्षीय बालक आर्यन के हत्यारे का स्कूल, प्रशासन ने किया जमीरोज