Thu. Nov 21st, 2024

बंदूक की दुकान सील कर, लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही जारी

उज्जैन। दिनांक 11/10/2024 को नीलगंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम पिता वजीर खान (60 वर्ष) की हत्या की घटना को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुबह लगभग 04:30 से 05:00 बजे के बीच सिर में गोली मारकर अंजाम दिया गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना नीलगंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में चार आरोपियों को हिरासत में लिया।

👉फर्जी सदस्य बनाकर कराया संस्था का पंजीयन, करोड़ों का घोटाला होने की संभावना

    अभी हाल में फरार आरोपी दानिश और सोहराब को मक्सी जिले के झोकर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि अन्य अभियुक्तगण नासिर लाला, जफर उर्फ मोनू और अकरम खान भी हत्या के षड्यंत्र में शामिल थे और फरार आरोपियों को संश्रय देने में सहायक थे। अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दानिश और सोहराब को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्हें घटना में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस क्रम में पूर्व से जेल में बंद आरोपी मिंटू उर्फ आसिफ का भी पुलिस रिमांड लिया गया

👉ग्वालियर पुलिस ने मनचले को सबक सिखाया

   पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी मिंटू ने उक्त 12 बोर बंदूक पूर्व ड्राइवर जावेद उर्फ भईया से एक लाख बीस हजार रुपये में खरीदी थी। जावेद द्वारा बताया गया कि उसने यह बंदूक जय भारत गन हाउस के मालिक के बेटे बुरहान से अवैध तरीके से नब्बे हजार रुपये में खरीदी थी।

👉ग्वालियर से बुधवार को दूसरा मरीज ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा ‘ से दिल्ली एम्स अस्पताल भेजा

   अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने बुरहान और जावेद को गिरफ्तार किया जाकर बंदूक की दुकान को सील किया गया एवं लाइसेंस रद्द की कार्यवाही की जा रही है, घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल को नागझिरी कब्रिस्तान में छिपा कर रखा गया था जिसको पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिया गया है।

अब तक इस मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी समीर अभी भी फरार है जिसकी तलाश अभियान स्तर पर जारी हैं।

👉अज्ञात युवक की मिली लाइन पर बॉडी, नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने पहचान के प्रयास किए तेज

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नीलगंगा विवेक कानोड़िया, उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह परिहार, उनि सुरेन्द्र सिंह गर्वाल, उनि मनोहर बड़ोदिया, प्रआर 1262 दिग्विजय सिंह, आरक्षक 1926 लोकेश और आरक्षक धर्मेन्द्र तात्या की मुख्य भूमिका रही

यह भी पढ़ें:-

👉आलमपुर थाना प्रभारी की दबंगई,सड़क पर खड़े युवकों को थाने की हवा खिलाई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *