Fri. Nov 22nd, 2024

युवक की हत्या के आठ में से पांच आरोपी गिरफ्तार 

ग्वालियर 27 अक्टूबर। ग्वालियर के डबरा देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया ताल में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

👉पूर्व पार्षद की हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन को किया बरामद

दरअसल, बुधवार रात बालमुकुंद श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने पर उनके लड़के ने भंडारे का आयोजन किया था। इसमें खाना खाते समय परवेज खान की हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पुलिस ने हेमंत साहू, सूरज जाट, रिंकू जाट, अनीस साईं, नस्सी साईं, जितेंद्र बघेल, राजा परिहार और धीरेंद्र जाट के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

👉फर्जी सदस्य बनाकर कराया संस्था का पंजीयन, करोड़ों का घोटाला होने की संभावना

इस मामले में पुलिस ने आठ में से पांच आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में राजा परिहार और धीरेंद्र जाट और एक अन्य फरार हैं। पूछताछ में पता लगा है हेमंत के परिवार और परवेज के परिवार में दो साल पहले छोटे-छोटे विवाद से हुई थी। परवेज ने दो बार हेमंत के पिता से भी मारपीट की थी। इसके चलते हेमंत उसकी हत्या करने की बात कह रहा था।

👉ग्वालियर पुलिस ने मनचले को सबक सिखाया

चार माह से परिजन हेमंत को घर से अलग करने की बात कह रहे थे। हेमंत ने परवेज काे मारने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। इसके बाद दो कट्टा लिए आरोपी भंडारे में घूम रहे थे, तभी खाना परसते समय आरोपियों ने पहली गोली परवेज पर चलाई जो मिस हो गई, लेकिन दूसरी गोली परवेज की छाती में लग गई, जिससे उसकी ग्वालियर अस्पताल लाने से पहले मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-

👉अज्ञात युवक की मिली लाइन पर बॉडी, नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने पहचान के प्रयास किए तेज

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *