70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनेंगे
ग्वालियर -कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है।
👉सांसद भारत सिंह कुशवाह ने किए मरीजों को फल वितरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 4 नबम्बर 2024 से 11नबम्बर भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MP BOCW) में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए अभियान पात्र सदस्यों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा , साथ ही 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनेंगे , 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के लिए बीपीएल की अनीवार्यता नहीं है सभी के आयुष्मान कार्ड बनेंगे इसके सम्बन्ध में रविवार को ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक होगी । बैठक में अभियान की सफलता हेतु दिशा-निर्देश उसके में दिए जायेंगे।