पुलिस अधीक्षक ने स्वमं संभाला मोर्चा,महज चार घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
अमित सिंह कुशवाह/भिण्ड
भिण्ड 03 नवम्बर। शहर में देहात थाना अंतर्गत शनिवार और रविवार की सुबह चार बजे आई टी आई रोड़ पर संचालित अमित ट्रेडिंग कंपनी के मालिक पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
👉सांसद भारत सिंह कुशवाह ने किए मरीजों को फल वितरण
बता दें कि अमित ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अमित कुशवाह निवासी स्वतंत्र नगर वार्ड नं 35 ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार और रविवार की सुबह चार बजे अपने आई टी आई पर स्थित कारखाने पर गए हुए थे जहाँ पर नीले रंग की गाड़ी आकर रुकी जिसका नं MP30C7616 था और उसमें से जितेंद्र राजावत उर्फ लला फौजी अपनी रायफल के साथ निकला और मुझसे कारखाना चलाने के एवज में टेरर टैक्स की बोलने लगा जब मैने पैसे देने के लिए मना किया तो उसने मुझ पर गोली चला दी जो कि मेरे कारखाने की दीवार में जा धसी इतना ही नहीं अमित ने बताया कि जितेंद्र ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है अगर पैसा नहीं दिया तो जान से मार दूंगा जिस पर मैने सुबह देहात थाने में सूचना की जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी एवं चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाला मोर्चा, महज चार घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाला
बता दें कि पुलिस अधीक्षक असित यादव को जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तुरंत ही पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जांच करने लगे इतना ही नहीं कारखाने के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी को निर्देशित किया इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी को आश्वासन देते हुए कहा कि कभी भी कोई इस तरह पैसे की मांग करें तो तुरंत मुझे बताएं पुलिस अधीक्षक का सरल व्यवहार देखकर व्यापारी को काफी हिम्मत मिली एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी महज चार घंटे में ही आरोपी को मह हथियार के गिरफ्तार करने में सफल हुए।
पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर निम्न धाराओं में किया मामला दर्ज
बता दें कि देहात थाना प्रभारी ने आरोपी का न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसका जुलूस भी निकाला जिससे उससे भय खत्म हो सके इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रायफल को जप्त कर 308,110,351 की धाराओं में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी
यह भी पढ़ें:-
👉 4 नबम्बर से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MP BOCW) में पंजीकृत श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनेंगे
👉फर्जी सदस्य बनाकर कराया संस्था का पंजीयन, करोड़ों का घोटाला होने की संभावना