भिंड नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार
नगर परिषद भिंड की लाचार व्यवस्थाओं के कारण बदबूदार गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं स्थानीय निवासी
आपको बता दें कि भिंड नगर के हैबतपुर रोड वार्ड क्रमांक 7 मैं रोड के बीचो बीच नगर पालिका के द्वारा गड्ढे खोदकर डाल दिए गए। जिससे स्थानीय निवासियों को आने जाने में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा स्थानीय निवासी स्वच्छ पानी पीने के लिए भी तरस रहे हैं, क्योंकि काफी दिनों से नलो से गंदा बदबूदार पानी निकल रहा है। जिसे पीना तो दूर हाथ पैर भी नहीं धो सकते हैं।
स्थानीय निवासियों के द्वारा गंदे पानी की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका भिंड सीएमओ से की जा चुकी है लेकिन महोदय के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
बाढ़ की समस्याओं को लेकर हमारे भिंड ब्यूरो अमित सिंह कुशवाह जी के द्वारा स्थानीय पार्षद दीने पार्षद जी से बात की गई। तो उन्होंने आप बीती सुना डाली, पार्षद ने बताया कि वार्ड की समस्याओं को लेकर हमारे द्वारा कई बार नगर पालिका सीएमओ से लिखित शिकायत की जा चुकी है। लेकिन हमारी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
भिंड नगर पालिका के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की जाए तो केवल यही निष्कर्ष निकल कर आता है कि विकास कार्य वही कराए जा रहे हैं जो पार्षद सत्ता पक्ष का है और जो पार्षद सत्ता पक्ष का नहीं है उसे केवल परेशान किया जा रहा है।