Fri. Nov 22nd, 2024

पठान फ़िल्म के विवाद पर सेंसर बोर्ड दोषी -सौम्या शर्मा

 

पठान फ़िल्म के गीत बेशर्म रंग पर इतना हंगामा मच रहा दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को दोष दिया जा रहा पर मेरा सवाल बीजेपी में बैठे लोगों से है कि फिल्मों को सेन्सर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ही उसको रिलीज किया जाता है और सेंसर बोर्ड बीजेपी सरकार के हाथ मे है सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी है जिनकी नियुक्ति भी बीजेपी सरकार द्वारा की गई और प्रसून जोशी कोई आम आदमी तो है नही वो एक लेखक पटकथा लेखक कवि गीतकार है तो इतने ज्ञान वान होने के बाद उन्होंने इस गाने को पास केसे किया इतने सारे हंगामा के लिए और लोगो की भावनाओं को भड़काने के लिए बीजेपी ही जिम्मेदार है बीजेपी सरकार द्वारा प्रसून जोशी जो अध्यक्ष है सेंसर बोर्ड के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई जबकि बीजेपी को किसी महिला को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना उचित नही है जो भी कार्यवाही बीजेपी को करनी चाहिए सेंसर बोर्ड अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारीयों के खिलाफ करनी चाहिए डायरेक्टर के खिलाफ करनी चाहिए ऐक्टर तो डायरेक्टर के हिसाब से चलते हैं इसलिए बीजेपी द्वारा एक महिला को इसके लिए जिम्मेदार ठहरना भला बुरा बोलना उसका विरोध सोभा नही देता बीजेपी को तुरंत सेसंर बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जो बिना देखे फिल्मो को हरी झंडी देकर पास कर देते जिससे सामाजिक सौहार्द बिगडता है,,, बीजेपी को होहल्ला करने की जगह सेंसर बोर्ड पर कार्यवाही करनी चाहिए और महिला एक्टर को टारगेट नही करना चाहिए एक महिला एक्टर को भला बुरा कहने की जगह बीजेपी को तुरंत सेन्सर बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है ऐसे गैरजिम्मेदार अध्यक्ष को तुरंत हटाना चाहिए जिसकी गलती के चलते सामाजिक सौहार्द खराब हो रहा है

यह भी पढ़ें

भाजपा नेत्री रानी कुशवाह ने किया भितरवार विधानसभा का भ्रमण,सुनी लोगों की समस्याएं

भिंड विधायक को क्षेत्र की जनता की परेशानियां दिखाई नहीं देती है-शांति कुशवाह

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *