सर्वाधिक आय अर्जित करने में अव्वल रही कृषि मंडी सेंवढा – अनिल शर्मा
इंदरगढ़। कृषि उपज मंडी सचिव सेंवढा अनिल शर्मा ने बताया कि आयुक्त/प्रबन्ध संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड जी.व्ही.रश्मि एवम् संयुक्त संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय ग्वालियर रोहिणी प्रसाद चक्रवर्ती के कुशल नेतृत्व में इस वर्ष कृषि उपज मंडी समिति सेवड़ा ने रिकॉर्ड तोड आय अर्जित कर प्रदेश में अपनी श्रेणी की मंडियों में अपना नाम रोशन किया है ।उक्त वात दो वर्षों की तुलनात्मक आय प्रेषित करते हुये प्रेस से चर्चा करते हुए मंडी सचिव अनिल शर्मा ने कहीं। । उन्होंने वताया कि समय – समय पर वरिष्ठालय से प्राप्त दिशा निर्देशों तथा भारसाधक अधिकारी ( सेंवढा एसडीएम अनुराग निगवाल ) के नेतृत्व में संचालित मंडी ने विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक आय अर्जित की है ।
सी श्रेणी की मंडियों में शुमार सेंवढा मंडी में कार्यरत अधीनस्थ कर्मचारियों में सहायक उप निरीक्षक पी .एन .शाक्य , रमेश यादव, वी.पी. सिंह चौहान, वी.आर. सिंह जादौन, आर.के. खरे, श्रीमति पी .गुप्ता , पी.एस .राजपूत, पी.एम. सिंह चौहान, ए.के. तिवारी, श्री कुशवाहा आदि स्टाफ के टीम भावना से कार्य करते हुए, सराहनीय सहयोग के चलते मंडी की आय तकरीवन – ( सात करोड रुपये ) हुई है । विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष – 112-20 % की बृद्धि हुई जो सी श्रेणी की मंडियों तथा ऑचलिक कार्यालय ग्वालियर की अन्य मंडियों की तुलना में सर्वाधिक आय है ।
यह भी पढ़ें:-
जो ओबीसी की बात करेगा वही मध्यप्रदेश पर राज करेगा-लोकेंद्र सिंह गुर्जर
भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की धूमधाम से मनाई जयंती