मोटरसाइकिल से गिरी महिला की जान बचाने के लिए ASI मनोज कुमार की कोशिश काम न आई
भिंड जिले के लहार अनुभाग से एक ऐसी खबर निकल के आ रही है जिसमें पुलिस की मानव सेवा के रूप में एक अच्छी खासी मिसाइल देखने को मिली।
दरअसल मामला यह है कि लहार अनुभाग के अंतर्गत आने बाला असवार थाने के ए.एस.आई मनोज कुमार जी जब गश्त पर निकले हुए थे तो वह है बरहा के पास पहुंचे ही थे कि उन्होंने देखा कि कोई महिला गाड़ी से गिर गई है। तो उनके द्वारा तुरंत उस महिला को लहार के सिविल अस्पताल में पहुंचाया लेकिन महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। लहार अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया
आपको बता दें कि रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम वोहारा निवासी अजमेर राठौर अपनी पत्नी कोमेशी वर्ष 42 के साथ सेवड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम बढ़ोखरी अपनी रिश्तेदारी में मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी ग्राम बरहा के पास कोमेशी की साड़ी मोटर साइकिल के पहिए में चली गई जिससे वह रोड पर गिर पड़ी और वह घायल हो गई तभी वहां से असवार थाने के एएसआई मनोज कुमार अपने साथी आरक्षक योगेंद्र के साथ गश्त पर निकले हुए थे तो उन्होंने देखा कि महिला एवं उसका पति रोड किनारे घायल अवस्था मैं पड़े हुए हैं जिसको उन्होंने देरी किए बगैर तुरंत अपनी गाड़ी से महिला को लहार अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों की काफी कोशिश के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका
यह भी पढ़ें:-
गोहद नगर में रिटायर हवलदार करारिया का बैंड बाजों के साथ रैली निकालकर जोरदार हुआ स्वागत
यूनियन बैंक के चपरासी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा