चार-पांच महीने से चल रहा पति पत्नी के बीच विवाद दोनों के बीच करवाया समझौता-भिंड महिला थाना प्रभारी गीता सिकरवार ने
भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के मार्गदर्शन एवं उप. पुलिस अधीक्षक पूनम थापा के निर्देशन में आज दिनांक 25.11.22 को पीडित सोनाली पुत्री रामनरेश निवासी अम्बेडकर नगर भिण्ड एवं अनावेदक पति जितेंद्र सिंह निवासी लहार जिला भिण्ड है। पीड़ित पत्नी ने बताया की मेरे पति जितेन्द्र आए दिन तक मुझे परेशान करते है। इसीलिए पिता द्वारा परेशान होकर पुलिस महिला परामर्श केन्द्र भिण्ड मे आवेदन पत्र दिया। इन विवादों के कारण पति पत्नी अलग अलग रह रहे थे। पीडिता द्वारा दिये गये आवेदन पर आज दिनांक को परिवार परामर्श केन्द्र भिण्ड में काउन्सलिंग कराई गई जिसमे अनावेदक पति जितेन्द्र ने कहा कि मैं भविष्य मे कभी अपनी पत्नी को परेशान नही करूंगा। जिस कारण पीडिता अपने पति के साथ अपने घर जाने को तैयार हो गई। उक्त प्रकरण में पति – पत्नी ने एक दूसरे को फूल माला
पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर और थाना प्रभारी गीता सिकरवार ने उन दोनों पति पत्नी से कसम दिलवाई भविष्य में कभी भी एक दूसरों को परेशान नहीं करोगे ना ही झगड़ों गे और बेहतर जीवन जीने की कसम खाई
इस सराहनी कार्य में
महिला थाना प्रभारी उनि. गीता सिकरवार सउनि. आस्तिक भदौरिया, आर.चन्द्रकांत पचौरी, आर. नीरज पोसिंया आर. सीमा पाल, आर. राकेश पिप्पल, आर. दीपक तोमर
यह भी पढ़ें
लहार जनपद पंचायत अध्यक्ष पति से प्रताड़ित भृत्य ने लगाई न्याय के लिए गुहार
कैंटोनमेंट एरिया के वार्ड 3 से पार्षद शैलू कुशवाह की, सरियों से मार-मार कर हत्या