भिंड जिले में अवैध रेत का कारोबार कुछ इस तरह हो रहा है कि रेत माफियाओं को प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है। आए दिन माफियाओं के गुंडों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती है
जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन से भी की गई लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे मूकदर्शक बनकर बैठा है, लेकिन माफियाओं के खिलाफ आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आपको बता दें कि भिंड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम कछार मैं अवैध रेत माफियाओं ने इतना आतंक फैला रखा है कि ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रशासन के यहां न्याय के लिए गुहार भी लगाई गई लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
वही लहार क्षेत्र का तो यह हाल है कि किसानों की फसल को ही बर्बाद कर दिया है जहां पर किसानों का पुलिस प्रशासन से भी विश्वास उठता नजर आ रहा है अब स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए वीडियो बनाकर वायरल करना शुरू कर दिया है
भिंड जिले में हो रहे रेत के अवैध कारोबार में सवाल यही उठता है कि इन माफियाओं के इतने हौसले बुलंद क्यों है और कैसे हैं क्या स्थानीय नेता एवं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है या फिर प्रशासन इस अवैध कारोबार को रोकने में असफल हो रहा है……
यह भी पढ़ें