भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में एवं एस डी ओपी मेहगांव के मार्गदर्शन में अवैध शराब की घड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी हरजेन्द्र सिंह चौहान को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ जा रहा है। तभी थाना प्रभारी एक्शन में और मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया घेर कर आरोपी को पकड़ कर आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की कुल 1500 पेटी जप्त की शराब की कीमत आंकी गई तब पता चला कि यह शराब करीवन एक करोड़ रुपये की है। जप्त कर अपराध कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप नि. हरजेन्द्र सिंह चौहान, उ.नि. परशुराम अहिरवार, एएसआई रामप्रसाद, एएसआई अजय कुमार गौतम, प्रआर. प्रदीप पचौरी, प्रआर. विश्वनाथ सिंह, आर. बहादुर सिंह, आर. पदम सिंह, आर. दिनेश मुदगल, आर. गौरीशंकर आर. प्रदीप तोमर, महिला आर. ज्योति, आर. शिवदयाल, आर. मायाराम सराहनीय भूमिका रही
यह भी पढ़ें