माफिया गठजोड़ से निवसाई रेत खदान से नदी की धार के बीच पनडुब्बी डालकर रेत खनन कर किया जा रहा सप्लाई
जिले में रेत के अवैध व्यापार के चलते जिला प्रशासन पर उठ रहे सवाल
आपको बता दें कि भिण्ड जिले में रेत खदानों को दो समूहों में बांटा गया है। इसमें एक समूह पर ठेके पर रेत खनन का काम एक कम्पनी करती है। वहीं दूसरे समूह की खदानों पर किसी ठेकेदार ने कोई रुचि नही दिखाई थीं इस वजह से यह खदाने अब स्थानीय माफिया के कब्जे में आ चुकी हैं। इन अवैध खदानों से रेत सप्लाई कर माफिया अवैध ढंग से लाखों के बारे न्यारे कर रहा है। जिले में लगभग एक दर्जन अवैध खदाने संचालित हैं। आप जो वीडियो देख रहे है वह रौन क्षेत्र की निवसाई खदान का है, जहां शासन प्रशासन से मिलीभगत कर अवैध तरीके से नदी की धार में से पनडुब्बी डालकर रेत निकाला जा रहा है। इस कार्य से प्राकृतिक संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। रेत खनन की अवैध गतिविधियों के चलते स्थानीय लोग भी भय ग्रस्त रहते हैं। स्थानीय लोग जब इन अवैध गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को भेजते है तो वह भी इन्हें अनदेखा करते है। कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
निश्चित रूप से खुलेआम खनन करने वाली इन बड़ी बड़ी अवैध मशीनों का सेटअप लगाकर धड़ल्ले से रेत खनन का कार्य किया जाना जिला प्रशासन की कार्यशैली को सवालों के घेरे में लाता है।