Fri. Nov 22nd, 2024

भिंड।इंटक कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह पहुंची भिंड गांधी नगर वार्ड नंबर 7 मैं, जब लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना तो लोगों ने बताया की गांधी नगर वार्ड नंबर 7 में दो महीने से गंदा पानी आ रहा है। नगर पालिका सीएमओ से कई बार शिकायतें की गई लोगों के द्वारा और कई लोगों ने तो 181 पर भी शिकायतें लगाई है।

 कुछ दिन पहले भिंड कलेक्टर ने आदेश दिए थे की 181 की शिकायतों का निराकरण नही किया गया तो अधिकारियों का वेतन काट लिया जाएगा। वेतन कटने की डर से फॉर्मेलिटी करने के लिए रोड़ों के बीच गड्ढे खोदकर डाल दिए, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। यह गड्ढे कम से 7 दिन तक खुदे डले रहे जब इस समस्या का समाधान नगर पालिका नहीं कर पाई तो उसी गड्ढे को बंद कर दिया गया। मोहल्ला वासियों ने देखा कि यह पानी की लाइन अभी तक सही नहीं की गई तो लोगों पत्रकारों से शिकायत की, पत्रकारों ने नगर पालिका सीएमओ को फोन लगाया सीएमओ ने फोन उठाना उचित नहीं समझा उसके बाद भिंड कलेक्टर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो डालकर उन्हें अवगत कराया उसके बाद दूसरे तीसरे दिन सरकारी पानी की मोटर को खोला गया और उसी में मोटर को छोड़ दिया गया और अधिकारियों से कह दिया गया की बोरिंग खराब हो चुकी जबकि यह बोरिंग एक साल पहले हुआ था। यह खबर इंटक कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह को दी गई तो वह पीड़ित मोहल्ला वासियों मिलने उन्होंने कहा कि भिंड विधायक को भिंड वासियों की समस्याएं दिखाई नहीं देती हैं। भिंड की जनता कितनी परेशान है। ऐसे विधायक को इस्तीफा दे देना चाहिए जब शांति कुशवाह के द्वारा भिंड नगर पालिका सीएमओ को दो बार फोन लगाया सीएमओ ने फोन उठाया नहीं फिर उन्होंने भिंड कलेक्टर को फोन लगाया भिंड कलेक्टर ने भी उनका फोन नहीं उठाया

यह भी पढ़ें

भिंड विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशी शांति कुशवाह पहुंची जनता के बीच

जन्‍म-मृत्‍यु का पंजीयन करवाना अनिवार्य,जाने कैसे कराएं पंजीयन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *