इन्दरगढ पुलिस की ब़डी कार्यवाही 02 दोपहिया वाहन चोरों से 6,50,000/- कीमत की 11 चोरी की मोटरसाईकिलें जप्त
पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री सुशान्त कुमार सक्सेना जी के आदेश के पालन मे आरोपियो की धरपकड व चोरी के वाहनो की तलाश पतारसी कर वरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु जारी निर्देशो के पालन मे एव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा जी के निर्देशन मे व श्रीमान कमल मौर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया के मार्गदर्शन मे एवम प्रभारी एस.डी.ओ.पी. महोदय भांडेर के कुशल नेतृत्व मे इन्दरगढ पुलिस ने दिनाक 15.6.31 की रात्रि मे मुखविर सूचना पर से भाण्डेर रोड इन्दरगढ पहुचकर देलुआ नहर पर चैकिंग लगाई गयी थी। दौराने चैकिग एक मो.स. पर दो व्यक्ति देलुआ तरफ से आते दिखे जो पुलिस को देखकर गाडी वैक कर पीछे भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेरकर पकडा नाम पता पूछे तो उनके नाम कुलदीप यादव व दूसरा अपचारी बालक होना पता चला दोनो से पूछताछ की गयी तो दोनो ने अपने कव्जे मे ली हुई मो.सा. दांतरे मार्केट इन्दरगढ से चोरी करना वताया जिसके विरुद्ध थाना पर अप .क्र.276/23 धारा 379 ताहि का अपराध दर्ज था मौके पर मिली मो.सा. को विधिवत जव्त किया गया। आरोपी कुलदीप यादव ने पूछताछ मे ग्वालियर शिवपुरी व अन्य जगहो से चोरी की गयी 10 मो,सा, अपने घर पर रखी होना वताया वाद आरोपी के वताये अनुसार ग्राम खिरिया,फैजुल्ला थाना गोदन पहुचकर आरोपी के घर से 1.हीरो पेशन प्रो सफेद रंग की 2.एक मो.सा.पल्सर लाल रंग की 3.एक हीरो होन्डा सीडी डीलक्स 4.एक मो.सा.हीरोस्पेलंडर एनएक्सजी लाल काले रंग की 5.एक मो.सा. वजाज पल्सर लाल रंग की 6.एक मो.सा. अपाचे सफेद लांल रंग की,7एक मो.सा. स्पैलेडर प्लस ,8.एक मो.सा. पेशन प्लस ,9.एक मो.सा. होन्डा लीवो 10. एक मो.सा.काले रंगं की वजाज प्लटिना को धारा 41 (1)(iv) 102 जाफौ 379 ताहि मे जव्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी इन्दरगढ उनि सोवरन सिह तोमर,सउनि नरेन्द्र सिह परिहार,प्रआर739 बृजमोहन उपाध्याय, प्रआ 579 कामेश ,प्रआ 305 संतोष कुशवाह आर.168 सालिकराम,आर 435 भरत रावत,आर 75 राघवेन्द्र सिह गुर्जर, आर.698 रविन्द्र यादव,आर 336 चन्द्रभानसिह, आर205 राजपालसिह, ,आर.720 रामखिलौना,आर 756 अशोक कुमार ,आर 711 धर्मेन्द्र शर्मा,सैनिक 168 कृष्णकान्त,सैनिक 314 अतरसिह की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें:-
कलयुगी बेटे ने मां बाप की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, आरोपी फरार