BJP सरकार बिजली कंपनियों की सगी है श्रमिकों की नहीं:- माकपा
- भिंड। प्रदेश की BJP की शिवराज सिंह चौहान सरकार एक बार फिर साबित करने जा रही है कि वह प्रदेश के उपभोक्ताओं को लूटने, जबरिया और फर्जी बिल वसूलने वाली बिजली कंपनियों की सगी है, पसीना बहाने वाले श्रमिकों की नहीं। इसीलिए तो श्रमिकों के कल्याण के लिए सुरक्षित 82 करोड़ रुपए की राशि को बिजली कंपनियों को सब्सिडी के रूप में उपहार स्वरूप भेंट करने जा रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने भिण्ड(bhind) में पार्टी फण्ड अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कही है कि श्रमिकों के भविष्य को दांव पर लगाकर बिजली कंपनियों की तिजोरियां भरने की शिवराज सरकार की दूसरी हरकत है। करीब एक साल पहले दिसंबर 2021 मे भी यह सरकार श्रमिक कल्याण कोष से 416.17 करोड़ रुपए बिजली कंपनियों को सब्सिडी के रूप में दे चुकी है।
माकपा नेता ने कहा है कि इस कल्याण कोष से श्रमिकों के कल्याण की 15 योजनाएं चलती हैं। जिसमें दुर्घटना के दौरान की जाने वाली सहायता, मृत्यु उपरांत दी जाने वाली मदद, प्रसव के समय महिला श्रमिकों को दी जाने वाली सहयोग राशि, पेंशन, कर्ज के रूप में दी जाने वाली मदद के अलावा, श्रमिकों के बच्चों के विदेश में पढ़ाई के लिए दिया जाने वाला कर्ज भी शामिल है।जसविंदर सिंह ने कहा है कि जब श्रमिकों के हक पर डाका डाला जा रहा है तब खंभे पर चढ़ कर नौटंकी करने वाले ऊर्जा मंत्री भी खामोश हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि चुनाव के समय चंदा तो इन्हीं बिजली कंपनियों से ही मिलता है।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (marksvadi communist party)ने शिवराज सिंह चौहान सरकार से श्रमिकों के हितों के साथ खिलवाड़ करने से बाज आने की मांग करते हुए कहा है कि यदि सरकार अपने बिजली कंपनियों के प्रेम से बाज नहीं आती है तो श्रमिकों को भी पूरी ताकत के साथ सरकार का विरोध करना चाहिए। उक्त जानकारी पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य अनिल दौनेरिया ने प्रेस को दी
यह भी पढ़ें
मिहोना पुलिस ने कट्टे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
लहार जनपद पंचायत अध्यक्ष पति से प्रताड़ित भृत्य ने लगाई न्याय के लिए गुहार