विद्युत विभाग की चोपट व्यवस्था , विभाग का एफओसी बाहन बना सो पीस
भिंड। नगर मिहोना के विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से मिहोना नगर की विद्युत व्यवस्था चोपट , अगर कहीं लाइन का तार या ट्रांसफ़र्मर का फ़ेस टूट जाने की कोई कम्पलेंड़ करता है तो कम्पलेंड करने वाले व्यक्ति से सीधी बात में कहा जाता है अपनी मोटरसाइकल लेके आजाओ नसेंनी खींचने के लिए तब जाकर काम हो सकता है जबकि विभाग में एक एफओसी बाहन इसी कार्य के लिए लगा हुआ है जो क़ि सो पीस बना कहीं चिकित्सालय केम्पस में खड़ा कर दिया जाता है ओर खड़े बाहन की राशि प्रति माह की जाती है ट्रांसफ़र विभाग की लापरवाही का ख़ामियाज़ा भुगत रहा आम जन विभाग में पदस्थ JE हेडक्वाटर से रहते है नदारद जिसके चलते विभाग के कर्मचारी रहते है लापरवाह उनकी लापरवाही का जीता जागता उदाहरण बीती रत्री से
नगर के उरई रोड की बिजली एवं बार्ड 12 के ट्रांसफ़ार्मर के शाम से फ़ेस टूटे हुए है दिन के 12 बजे तक नहीं ली गई सुध विभाग लापरवाही से आम जन पानी भरने के लिए हो रहा परेशान क्यूँकि अर्वन डवल्पमेंट कम्पनी की नल जल योजना का जन पानी सप्लाई जारी रहती तब बिजली रहती गुल जब बिजली रहती तब पानी की सप्लाई हो जाती है बंद जिससे आम जन परेशान अब देखना यह है इस ओर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी देते है ध्यान यूँही सो पीस बनी रहेगी एफओसी गाड़ी ओर विभाग की व्यवस्था