Fri. Nov 22nd, 2024

राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर, सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया- राजेंद्र सिंह परिहार

राहुल गांधी का इतना कसूर है कि उन्होंने अडानी सहित मोदी के भ्रष्टाचारी मित्रों पर सवाल उठाए

अकेले राहुल गांधी की आवाज से मोदी सरकार डर गई है

 

ग्वालियर। राहुल गांधी को 2 साल की सजा के फैसले के साथ उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई है। राहुल गांधी वायनाड लोकसभा से सदस्य थे, दो साल की सजा होने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा होने के बाद हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा था कि क्या वे संसद सदस्यता से अयोग्य हो गए हैं? इसके पहले सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि मानहानि मामले में दो साल की सजा पाते ही राहुल गांधी एक सांसद के रुप में अयोग्य स्वतः हो गए हैं। यह सजा अपने आप में विचित्र है, मीडिया से बातचीत में कपिल सिब्बल ने कहा था कि कोर्ट ने बेशक राहुल गांधी की सजा को एक महीने के लिए निलंबित किया है लेकिन यह काफी नहीं है। सजा पर रोक लगने तक यह आप नहीं कह सकते कि उनकी सदस्यता खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि संसद की सदस्यता से वह अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं।राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने की खबर आने के बाद कांग्रेस युवा नेता एवं प्रदेश समन्वयक युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग (मध्यप्रदेश) राजेंद्र सिंह परिहार कहा कि “हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेंगे। हम भयभीत या चुप नहीं होंगे। पीएम से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी अयोग्य हैं। भारतीय लोकतंत्र ओम शांति।”पीएम मोदी और सत्तारूढ़ गिरोह का असली चेहरा बेनक़ाब हो गया है।

अगर बैंक लूट कर भागे हुए भगोड़ों व पीएम के मित्रों पर सवाल पूछना गुनाह है तो हर भारतीय यह गुनाह बार बार करेगा।अब देश के पैसे की चौरी नहीं, चौरों का नाम लेना जुर्म है।न श्री राहुल गांधी डरेंगे,न कांग्रेस झुकेगी।पिछले 9 सालों से BJP को संसद में जिस आवाज़ से सबसे ज्यादा डर लगता था, आज उसको संसद में फिलहाल के लिए खामोश करा दिया गया है अब सड़कों पर इंकलाब का सैलाब आएगा! ये राहुल गांधी है, जिन्हें खामोश करना मुश्किल ही नही नामुमकिन है वही राजेंद्र सिंह परिहार ने यह भी कहा कि जैसी की आशंका थी वही हुआ।हम सब लोग देश में लोकतंत्र के खतरे के लिए लगातार आगाह कर रहे थे।आज वही हो गया।देश के लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है।अराजक सरकार के खिलाफ़ राहुल गांधी का साहस, त्याग और सत्य के लिए संघर्ष करने का संकल्प देश में लोकतंत्र की रक्षा के जरूर काम आएगा। क्योंकि गरीब, किसान, बेरोजगार युवाओं की आवाज न उठाएं इसलिए सरकार के दबाव के कारण हमारे नेता की सदस्यता खत्म की है

यह भी पढ़ें:-

सोजना पंचायत में योजनाओं का लाभ दिलाने के ऐवज में, सचिव द्वारा ली जा रही है सेवा शुल्क

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले का घेराव

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *