इंदरगढ़ से-राजेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
रैसलर्स खिलाड़ियों के समर्थन में एवं सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
इंदरगढ़। नगर इंदरगढ़ में काफी लंबे समय से देश का नाम रोशन करने वाले रैसलर्स खिलाड़ियों को नैना देते एवं लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए तानाशाही रवैया दिखाकर खिलाड़ियों को प्रशासन मैं काफी बर्बरता अन्याय हिटलर शाही पीड़ित खिलाड़ियों की मांगे ना मानते हुए दमनकारी नीतियां भाजपा की राज्य में पहलवानों पर न्याय न देते हुए अत्याचार किया जा रहा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण रवैया महीनों से पहलवानों के साथ किया जा रहा है
न्याय ना देते हुए उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है जो हमारे देश की बेटियों के लिए आने वाले दिनों में खतरा है हमारे पूरे देश में बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं पूरे देश में हाहाकार मची हुई है इसी संदर्भ में दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर में सैकड़ों की संख्या में नौजवान युवाओं ने पहलवानों की समर्थन में मैन बाजार इंदरगढ़ में कैंडल मार्च निकालकर जज साहब बीके जाटव मैं मीडिया को विस्तार से अवगत कराया एवं भाजपा सरकार के खिलाफ दतिया जिले के नौजवानों को संदेश दिया के पहलवानों के समर्थन में रोड पर आओ क्योंकि हमारे घरों में भी बेटियां हैं फिर यह बेटियां तो देश का गौरव है इन्होंने तो देश का नाम रोशन किया है हम सबको इन बेटियों का साथ देना है और अपनी बेटियों की भी हिफाजत करना है और हिटलर शाही सरकार के खिलाफ बगावत भी करना है कैंडल मार्च में साथी इस प्रकार रिटायर्ड जज साहब बीके जाटव संजय पहलवान राणा अब्दुल हकीम सिद्दीकी राजू इटोरिया सोहेल पठान मुकेश खटीक कामरेड रहमत खान
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ में नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन
RTI का आवेदन लेने से मना करने पर, ग्राम पंचायत के लोक सूचना अधिकारी पर 15 हजार का जुर्माना