यातायात सप्ताह के अन्तर्गत वाहनों कि गई चेकिंग
भांडेर। भांडेर तहसील के अन्तर्गत थाना गोदन प्रभारी श्री सोवरनसिंह तोमर ए.एस.आई. अरिबिन्द सिंह भदौरिया चोकी प्रभारी उडीना, भिटारी के बीच रोड पर चार पहिया, दो पहिया वहान को रोक टोक कर वाहन चलको को हिदायत देते हुए कहा कि सीटबेल्ट जरुर हल्बैड लगाए जरुर एवं नशा कर के वाहनो को न चलाये अगर चला ते हुए पाये गये जूरीवने वने भी लगेगा ओर कार्यवाही होगी यह निर्देशित पुलिस अधीक्षक अमनसिंह,रायठोर एवंएसडीओ श्री कणिकाश्रीवतब
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
गोंधन पुलिस के द्वारा यातायात सप्ताह के तहत ग्राम उडीना भिटारी के बीच रोड पर चेकिंग कर नागरिकों को जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य एवं एसडीओपी भांडेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे यातायात सप्ताह के पालन में गोदन थाना पुलिस के द्वारा ग्राम उडीना भिटारी के बीच वाहन चेकिंग की गई एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध मेंएवं ऑटो के संबंध में मोबाइल ऐप के बारे में एवं सीट बेल्ट लगाकर चलने तथा दुपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर चलाने के संबंध में लोगों को समझाइश देकर जागरूक किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर, एएसआई अरविंद सिंह भदोरिया चौकी प्रभारी उड़ीना आरक्षक गुलशन साहू ,सैनिक भगवान सिंह सैनिक प्रहलाद सिंह , की महत्वपूर्ण भूमिका रही
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ CMO महेंद्र यादव की अफसरशाही से परेशान सब्जी विक्रेता
शा आदर्श किसान उ,मा ,विधालय भलका मै हुआ, विदाई समारोह
ग्राम पंचायत बिलासपुर के पूर्व सरपंच सचिव द्वारा क्या नहीं कराए गए कोई कार्य ?