Fri. Nov 22nd, 2024

CMHO ग्वालियर “मनीष शर्मा” की कार्यप्रणाली पर उठते सवाल

 मामला- जिला लेखा प्रबंधक  का चार्ज दिए जाने का
 माननीय न्यायालय ने दिया सीएमएचओ को नोटिस
                     चंबल आचरण
               ग्वालियर/संजय कुशवाह
 
 *ग्वालियर 19 अगस्त 21 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर कार्यालय इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।* *कार्यालय के सुर्खियों में रहने का मुख्य कारण मुख्य* *चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा है। क्योंकि श्रीमान के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर माननीय न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा चुकी है। सीएमएचओ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना एक अलग बात है,लेकिन माननीय* *न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना कहीं ना कहीं सीएमएचओ मनीष शर्मा की कार्यप्रणाली पर सीधे तौर पर सवाल खड़े कर रहा है।*
*आपको बता दें कि जिला लेखा प्रबंधक एनएचएम ग्वालियर के पद पर श्रीमती दुर्गेश सिंह को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक/NHM/HR/2021/3735 दिनांक 26/02/21 के द्वारा भिंड से ग्वालियर के लिए स्थानांतरण किया गया था एवं ग्वालियर स्वास्थ्य कार्यालय में पदस्थ जिला लेखा प्रबंधक रीना अवस्थी का स्थानांतरण भिंड के लिए किया गया था। लेकिन* *सीएमएचओ मनीष शर्मा के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रीना अवस्थी को रिलीव नहीं किया गया और दुर्गेश सिंह को चार्ज नहीं दिया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दिनांक* *07/06/21 को सीएमएचओ के द्वारा दुर्गेश सिंह को चार्ज दे दिया गया लेकिन 11 दिन बाद चार्ज वापस लेकर*  *दिनांक 24/06/21 को श्री मनीष सक्सेना को दे दिया गया।*
*दुर्गेश सिंह के द्वारा सीएमएचओ महोदय से चार्ज वापस लेकर* *मनीष सक्सेना को देने का कारण पूछा तो महोदय ने अपने पद का हवाला देते हुए कहा कि हम* *किस को चार्ज देंगे और किसे नहीं देंगे यह हमारे ऊपर निर्भर करता है। जिससे व्यथित हो कर दुर्गेश सिंह के द्वारा माननीय न्यायालय की शरण ली गई जिस पर न्यायालय के द्वारा स्टे दे दिया गया,लेकिन सीएमएचओ महोदय के द्वारा न्यायालय के स्टे आदेश की अवहेलना करते हुए पत्र क्रमांक/स्वा.(NHM)/2021/24196-97 दिनांक 14/07/21 के द्वारा श्री राकेश गोस्वामी को चार्ज दे दिया गया। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा को न्यायालय की अवमानना के संबंध में माननीय न्यायालय ने नोटिस जारी किया है*

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *