Fri. Nov 22nd, 2024

 फिर डरा रहा कोरोना वायरस दिल्ली में 700 और महाराष्ट्र में 900 से ज्यादा केस

नई दिल्ली–   राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 700 ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 2 मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7 अप्रैल को कोरोना के 733 नए मामले आए।

हालांकि कोरोना संक्रमण दर पहले से बढ़कर 19।93 प्रतिशत फीसदी हो गई है। फिलहाल अब दिल्ली में कोरोना के कुल 2331 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 3678 टेस्ट किए गए और 460 मरीज ठीक हुए। फिलहाल राजधानी में कोरोना के कुल 2331 एक्टिव मरीज हैं जिसमें से 1491 होम आइसोलेशन में हैं और 107 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

जिनमें से 54 मरीज आईसीयू में एडमिट है। इसके साथ ही 36 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर और 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार मरीजों की मौत का शुरुआती कारण कोरोना नहीं है। दरअसल राजधानी में 6 अप्रैल को कोरोना के 606 नए मामले आए थे। जबकि संक्रमण दर 16।98 प्रतिशत थी और 1 मरीज की मौत हुई तो वहीं 5 अप्रैल को कोरोना के 509 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 26।54 प्रतिशत थी। वहीं बीते 4 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 521 नए मामले आए थे। उस दौरान संक्रमण दर 15।64 प्रतिशत थी और 1 मरीज की मौत हुई थी।

बता दें कि महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर टूट रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 926 कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि 3 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। हालांकि गुरुवार को 803 कोरोना के मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में राहत की बात यह रही कि 423 मरीज वायरस को मात देकर घर लौट गए है। फिलहाल अब दिल्ली में कोरोना के कुल 4487 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण दर 98.12 फीसदी हो गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *