Fri. Nov 22nd, 2024

इंदरगढ़ नगर में करोड़ों रुपए बह गए पानी में

            दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट

इंदरगढ़ नगर में करोड़ों रुपए बह गए पानी में

इंदरगढ़।नगर इंदरगढ़ में नगर परिषद ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी ₹16 कडोर रुपए बह गए हैं पानी में लेकिन प्रतिदिन हजारों लीटर पानी नगर इंदरगढ़ में बर्बाद हो रहा है जिस पर नगर परिषद मौन साधे बैठी है

आपको बता दें नगर के समस्त वार्डों में व्याप्त समस्याएं पनप रहे हैं कई नाले टूटे पड़े तो कहीं नालिया और फरशी बी कई वार्डों में नहीं है जिससे नगर की जनता रोष में है एवं वार्ड नंबर 7 में एक पुलिया टूटी पड़ी जिस पर एक ट्रैक्टर भी पलट चुका है और एक बच्ची की जान जाते- बची जलभराव की स्थिति इस कदर देखने को मिल रही है जिससे नगर में भारी संख्या में मच्छर पनप रहे और लोग बीमार होकर इस महंगाई के दौर में कर्जा लेकर इलाज करा रहे लोगों का कहना है के सरकारी हॉस्पिटल में सही से इलाज नहीं किया जा रहा तो प्राइवेट इलाज करवा रहे हैं

चंबल आचरण की टीम ने जब नगर के समस्त वार्डों में भ्रमण किया अनेकों प्रकार की समस्याएं देखने को मिली और जनता प्रतिनिधियों को कोसती नजर आ रही है ऐसी कोई समस्या नहीं है जो नगर इंदरगढ़ मैं देखने को ना मिल रही हो चाहे गंदगी हो चाहे नाली नाली फरशी एवं गरीब लोगों का बुरा हाल वार्ड नंबर 1 में पानी की टंकी से प्रतिदिन बहरा हजारों लीटर पानी काफी समय से नगर परिषद की कमान संभाले बैठे सीएमओ महेंद्र यादव जी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मंडेलिया नगर में कुछ विकास कराना ही नहीं चाहते अब तो लोगों को पूर्व अध्यक्ष कोक सिंह पटेल का कार्यकाल एवं शुगर सिंह मयंक का कार्यकाल याद आने लगा चंबल आचरण के द्वारा सैकड़ों खबरें दिखा दी गई हैं समस्याओं से संबंधित

लेकिन नगर परिषद में बैठे बहरे गूंगे लोग नगर में विकास करना ही नहीं चाह रहे हैं नगर इंदरगढ़ के किसी भी वार्ड में सफाई से लेकर तमाम समस्याएं पनप रही हैं कोई भी प्रतिनिधि एवं नगर परिषद में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी नगर के हित के लिए कुछ भी करना नहीं चाहते एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव भी नहीं किया जाता जब खबर चला दी जाती है तब एक आध बार कीटनाशक दवा का छिड़काव करवा दिया जाता है नगर परिषद में बैठे हुए जिम्मेदार लोग भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना ज्ञानी प्रदेश और केंद्र सरकार कितनी योजनाएं एवं पैसा भेजा जा रहा है फिर भी भारतीय जनता पार्टी का नुकसान करने से नगर परिषद में बैठे हुए जिम्मेदार लोग बाज नहीं आ रहे हैं

यह भी पढ़ें:-

इंदरगढ़ नगर में हो रही चोरियों का खुलासा करने में क्यों नाकाम होता हुआ नजर आ रहा है पुलिस प्रशासन

पशु चिकित्सक को डिप्टी कमिश्नर बनाए जाने की तैयारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *