भिंड ब्यूरो-अमित सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
दबंग सरपंच एवं लहार पुलिस ने मिलकर वृद्ध को पीटा,वृद्ध की हालत नाजुक
अगर पुलिस ही करेंगी ऐसा काम तो साहब मुझे बचाएगा कौन
दबंग सरपंच ने लहार ग्राम अजनार में RTI लगाने वाले के परिजनों के साथ की मारपीट और सरपंच साहब ने दे डाली जान से मारने की धमकी
भिंड। लहार ग्राम अजनार में दिनांक 01.02.23 शाम 8 बजे बलवीर कुशवाह,सुभाष कुशवाह, एवं विजय राम कुशवाह, करन सिंह कुशवाह के घर पर आए,और गाली गलौज करने लगे और बोले लहार में चल रहे मामले में राजीनामा कर लो अन्यथा अच्छा नहीं होगा जब फरियादी ने राजीनामा करने से इंकार कर दिया तो उन तीनों लोगों ने अपने सहयोगी सेवा बघेल सरपंच को बुला लिया सरपंच साहब पहले से ही आग बबूला थे क्योंकि करन सिंह कुशवाहा के पुत्र रमाशंकर सिंह कुशवाहा के द्वारा पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी RTI के तहत मांगी थी जिसमें सरपंच साहब का काला चिट्ठा खुल रहा था इसी लिए सरपंच साहब पहले से ही गुस्से में थे।सरपंच ने बालवीर,सुभाष,विजय राम कुशवाह के साथ मिलकर फरियादी को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे और राजीनामा का दबाव बनाने लगे
जब फरियादी ने राजीनामा के लिए मना कर दिया तो सरपंच ने फरियादी के ऊपर डंडे से बार कर दिया जिससे फरियादी जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सरपंच को लगा कि अब में कहीं फस ना जाऊं इस लिए सरपंच ने फ़ोन कर 100 डायल को बुला लिया हंड्रेड डायल में आरक्षक सुभाष जाट और ड्रायवर आया आरक्षक ने सरपंच सहित दोनों पक्षों को हंड्रेड डायल में बैठा लिया। और ले गए जब यह बात फरियादी करन सिंह कुशवाह के पुत्र रमाशंकर को यह बात पता चली तो वह अपनी मां को लेकर हंड्रेड डायल के पीछे पीछे गया तो फरियादी के पुत्र ने देखा की हंड्रेड डायल सुनसान जगह में खड़ी है। वहां गाली गलौज और मारपीट की जा रही थी अंधेरा बहुत था इस लिए फरियादी के पुत्र और पत्नी को समझ में नहीं आया क्या हो रहा है। उन दोनों ने नजदीक जाकर देखा तो सरपंच,आरक्षक सुभाष जाट, एवं हंड्रेड डायल चालक सहित बलवीर,सुभाष,विजय राम, फरियादी को सभी लोग मिलकर मार रहे थे आरक्षक सुभाष जाट प्लास्टिक के पाइप से फरियादी को मार रहा था और सभी लोग कह रहे थे राजीनामा करना ही पड़ेगा।और फरियादी के पुत्र और पत्नी को भी धमका रहे थे सरपंच ने जान से मारने की भी धमकी दी
इनका कहना:-
मामला अभी हमारी जानकारी में नहीं है यदि हमारे पास उक्त मामले से संबंधित कोई आवेदन आता है तो हमारे द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी
SDOP/लहार
यह भी पढ़ें:-
विवाहिता के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस की कार्रवाई पर उठते सवाल
जल भराव की समास्या से आक्रोशित ग्रामवासी, लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शांति कुशवाह ने बताया बजट को आम जनता के साथ छलावा एवं धोखा