इंदरगढ़ मै सारे नियमों को ताक पर रख, कराए जा रहे हैं नाले एवं सी सी रोड निर्माण कार्
हम आपको बताने जा रहे हैं इंदरगढ़ में आज कल बड़े पैमाने पर जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए नाले निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिसमे आप तस्वीरों के माध्यम से स्पष्ट रूप से देख सकते हैं की किस तरह गंदी राजनीति की भेट चढ़ रहे हैं जिस नाले निर्माण में बी जे पी के दतिया जिला उपाध्यक्ष के परिजनों का खेत मैन रोड पर आ जाता है तो ठेकेदार से लेकर नगर परिषद नसमत्क हो गई और नाले को करीब 15 से 20 फीट तक मुख्य सड़क की ओर मोड़ दिया गया यह है। गंदी राजनीति और इस प्रकार का निर्माण कार्य एक रोड पर नहीं वल्कि इंदरगढ़ में जहां भी नाले निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं एसी ही गंदी राजनीति से होकर ठेकेदारों को गुजरना पड़ रहा है। किसी भी नगर की सुंदरता बढ़ती है सीधे रास्ते और सीधे नाले लेकिन एक दतिया जिले का नगर परिषद इंदरगढ़ है जहां सिर्फ रुपया कमाना नगर परिषद अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को पता है। लेकिन नगर की सुंदरता पर किसी का ध्यान नहीं है अब बात करते हैं सी सी रोड निर्माण कार्य की जोकि वार्ड नंबर 15 में डाली गई है इसी सी सी रोड से लगे हुए निवासियों के दुवारे दुवार हद तो तब हो गई जब हमारे संवादाता ने भैंसों के टवेलो में भी सीसी रोड डली देखी जब हमारे संवादाता ने स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सब निर्माण कार्य शासकीय ठेकेदार द्वारा किया गया है
इस सम्बंध में नगर परिषद यंत्री नंद किशोर गोस्वामी से बातचीत की गई तो गोल मोल जवाब देते नजर आए
यह भी पढ़ें
जिला मलेरिया अधिकारी ने डेंगू नियंत्रण के लिए लोगों को किया जागरूक
इंदरगढ़ कस्बे की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर, आंदोलन की दी चेतावनी
इंदरगढ़ मेन बाजार में गहनों से भरा बैग गायब