Thu. Nov 21st, 2024

#datia:सफाई पर लाखों रुपए प्रतिमाह खर्च करने के उपरांत भी नगर में फैली हर जगह गंदगी, रोड पर बह रहा है सीवर का पानी

इंदरगढ़ नगर परिषद सफाई कर्मचारी पर प्रतिमाह  लाखों रुपए खर्च करती हैं फिर भी नगर साफ सफाई एवं जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं शिकायत करने के बाद भी  कर्मचारी आम जनता की नहीं सुन रहे ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 7 सेवड़ा रोड से संजय सोनी वाली गली  में 6 दिन से पानी भरा है स्कूली छात्र छात्राएं स्कूल नहीं जा पा रहे व्यापारी अपना बिजनेस के लिए  चबूतरे चबूतरे जाकर अपनी दुकान पर पहुंच रहे कोई भी वाहन नहीं निकल पा रहा है आप इस फोटो में देख सकते हैं  सीएमओ द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है  ना पार्षद ना अध्यक्ष इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं पार्षद की केलारै का कहना है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है ना ही किसी वार्ड वासी ने मुझे बताया है मैं  जा कर देखता हूं शीघ्र ही समस्या समाधान करूंगा

नगर में समस्या अनेक हैं भांडेर रोड  पर 1 साल से नाले  निर्माण का काम चल रहा है आधा निर्माण हो चुका है  आम लोगों घरों के द्वारे पर नाले कच्ची खुदाई कर दी है लेकिन निर्माण काम अभी तक नहीं हुआ पार्षद गठन होने के बाद भी ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई आमजन परेशान है कच्चा नाला निर्माण होने से लोगों के घरों में पानी भर रहा है वार्ड 6 में पार्षद वाली गली में आए दिन पानी भरने की समस्या से लोग जूझ रहे हैं लेकिन समाधान नहीं चुनाव के टाइम पर बड़े-बड़े वादे किए जाते है लेकिन हकीकत में धरातल पर कुछ नहीं।  मीडिया एवं अखबार विज्ञापन की लालच में जनता की आवाज पहुंचाने में अक्षम महसूस करते हैं 

यह भी पढ़ें 

इंदरगड़ में राजनीति का शिकार हुए गरीब असहाय लोग,राशन बंद ?

छिकाऊ पंचायत में चल रही JCB, पत्रकारों को देखकर भागा चालक ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *