इंदरगड़/ कामरेड रहमत खान
इंदरगड़ 10 नवंबर। इंदरगढ़ कस्बा जिला दतिया का एक ऐसा कस्बा है जहां पर प्रशासन की अनदेखी के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम लोगों को आने जाने मै वहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम लोगों की बात तो अलग है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि आए दिन देखा जाता है कि ग्वालियर य दतिया के लिए जा रहे मरीजों को लेकर एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रहती है लेकिन स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।
आखिर क्या कारण है कि नगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि सेवड़ा से दतिया ग्वालियर झांसी के लिए जाना हो तो आपको इंदरगढ़ नगर मै लगने वाले जाम से गुजरना होगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिले के आला अधिकारी भी इसी रास्ते से गुजरते समय कई बार घंटों जाम में फंसे रहे लेकिन उन लोगों का भी ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हुआ
आखिर कब राहत मिलेगी इंदरगड़ की जनता को, इंदरगढ़ में लगने वाले जाम से
यह भी पढ़ें
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें