Fri. Nov 22nd, 2024

DCM एम एस खान ने पिछोर से कम बजन के बच्चे को, 108 एम्बुलेंस से भेजकर डबरा भर्ती कराया

108 एम्बुलेंस बुलाकर कम वजन के बच्चे को सिविल अस्पताल डबरा में कराया भर्ती 

ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर तरीके से संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम एम.एस.खान ने अंतरा फाउंडेशन के दिनेश दाधीच के साथ ग्वालियर के पिछोर क्षेत्र में औचक भ्रमण किया गया

👉ग्वालियर से बुधवार को दूसरा मरीज ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा ‘ से दिल्ली एम्स अस्पताल भेजा

इस दौरन दो नवजात बच्चे कम वजन के मिले जिनका आशा के माध्यम से गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल करवाकर गई एवं एक बच्चा जो कि बाली भगेल का था, का वजन 1 किलो 800 ग्राम था उसको आशा के माध्यम से तुरन्त 108 एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत एन.बी.एस.यू. डबरा में भर्ती करवाया गया तथा स्वयं एम.एस. खान के द्वारा एन.बी.एस.यू. डबरा में पहुंचकर बच्चे की देख-भाल की जानकारी ली गई , इसके साथ-साथ एम.एस. खान के द्वारा एच.आर.पी. क्लिनिक पीएससी पिछोर सीएस डबरा का भी निरीक्षण किया गया जिस दौरान मौके मौजुद स्टाफ को हितग्राहियों को बेहतर सेवा देने के लिए निर्देशित किया एवं आदिवासी दफाई में वी.एच.एस.एन.डी.चेक की और आदिवासी परिवारों से उनके आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें:-

👉फर्जी सदस्य बनाकर कराया संस्था का पंजीयन, करोड़ों का घोटाला होने की संभावना

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *