रेखा कुशवाह/दतिया
सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार बनाए जाने की उठी मांग
सेवड़ा/दतिया। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं तो वहीं पार्टियों से टिकट लेने के लिए भी संभावित उम्मीदवारों ने अपनी अपनी दावेदारी करना भी शुरू कर दिया है। इस बार मध्यप्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। क्योंकि आम आदमी पार्टी को दिल्ली एवं पंजाब मैं मिली सफलता से उत्साहित है। पार्टी ने इस बार मध्य प्रदेश मैं भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, एवं तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और ऐसा भी लग रहा है कि अब प्रदेश की जनता किसी तीसरे विकल्प की तलाश में है और ऐसा देखा भी जा रहा है कि प्रदेश की जनता के द्वारा तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देखा जा रहा है।
प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर जिले में अपनी तैयारी करने में जुटी हुई है तो वही प्रदेश के दतिया जिले में आने वाली सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्र की जनता के द्वारा यह भी सुना जा रहा है कि इस बार यदि आम आदमी पार्टी किसी पिछड़ा वर्ग को उम्मीदवार बनाती है, तो सेवड़ा की सीट आम आदमी पार्टी की झोली में होगी, तो वही नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर आम आदमी के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी बताया है कि पार्टी पिछड़ा वर्ग को ही उम्मीद बनाने के विषय में सोच रही है क्योंकि सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग वोट की संख्या अधिक है इसलिए पिछड़ा वर्ग का ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
अब देखना यह है कि पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व क्या फैसला लेता है
यह भी पढ़ें:-
दतिया में आम आदमी पार्टी को भारी पड़ सकता है निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को अनदेखा करना ?