ग्वालियर – सनातन धर्म मंदिर का स्थापना का प्राण प्रतिष्ठा दो दिवसीय उत्सव 1 मई से मंदिर प्रांगण में बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
संस्था के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म मंदिर अपने 96 वर्ष पूर्ण कर 97 वर्ष में प्रवेश करेगा । भगवान चक्रधर 79 वर्ष पूर्ण कर 80 वर्ष प्रवेश करेंगे।
मित्तल ने बताया कि 1 मई को प्रातः 7:00 बजे से भजन कीर्तन होंगे प्रातः 11:00 अंचल के सिद्ध तपस्वी संत चुना को महाराज एवं खनेता धाम के पूज्य महामंडलेश्वर राम भूषण जी महाराज को चक्रधर अलंकरण से विभूषित किया जाएगा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती डॉ शोभा सतीश सिकरवार उपस्थित रहेंगे भाई शाम को 6:00 बजे से भगवान चक्रधर को छप्पन भोग लगा कर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा वही दूसरे दिन दो मई को शाम 6:00 बजे से भगवान चक्रधर एवं सभी मंदिरों का विशेष श्रंगार किया जाएगा तथा छप्पन भोग का वक्त गणों को प्रसाद वितरण किया जाएगा इस अवसर पर संस्था के प्रधानमंत्री महेश निखरा विमल महेश्वरी सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे