ग्राम पंचायत दोहर के पूर्व सरपंच/ सचिव का कारनामा, बिना कार्य किए निकालें लाखों रुपए
इंदरगढ़/ दतिया। दतिया जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें, भ्रष्टाचार को लेकर किसी न किसी समाचार पत्र की सुर्खियां बनी रहती है। ग्राम पंचायतों द्वारा किए जा रहे घोटालों को लेकर पंचायत वासियों द्वारा कितनी ही बार शिकायतें ही क्यों न की जा चुकी हो लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जांच के नाम पर केवल दिखावे के लिए कागजी कार्रवाई कर दी जाती है। लेकिन जिन सचिव/ सरपंचों द्वारा शासकीय राशि का गमन किया है उनके प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। आखिर क्यों?
आपको बता दें कि जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दोहर के पूर्व सरपंच/सचिव के द्वारा बगैर विकास कार्य कराए, लाखों रुपए शासकीय राशि आहरण कर ली।चाहे वह ग्राम पंचायत में डरवाई गई सीसी रोड का मामला हो या फिर श्मशान घाट तक के रास्ते का ही मामला क्यों ना हो सभी के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन अधिकारों के द्वारा खानापूर्ति करते हुए फाइल को दबा दिया गया
यह भी पढ़ें
MP Patwari Recruitment 2023 – मध्यप्रदेश पटवारी 3555 पदों पर निकली बंपर भर्ती अभी आवेदन करें!
भू-माफियाओं के सामने नतमस्तक, इंदरगढ़ नगर प्रशासन ?
खबरों से जुड़े रहने के लिए chambalacharan.com से जुड़े रहे