यातायात नियमों का पालन करेंस,र्दियों का समय है हेलमेट लगाकर चलें यातायात पुलिस
भिंड। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में आज चेकिंग अभियान चलाया गयाया तायात पुलिस द्वारा सुभाष तिराहा पर आज चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के द्वारा एक बस का चालान किया गया और चार पहिया वाहनों का भी चालान किया गया जिसमें 20 से 25 मोटरसाइकिल का चालान किया गया
चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के प्रेम सिंह राठौड़ ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के बिना वाहन चलाए जाने का कारण पूछा तो अधिकतर चालकों का कहना था कि उनके पास हेलमेट तो है लेकिन वह घर पर भूल आए हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने उन्हें बाजार या घर से हेलमेट लाने को कहा। चालकों के दो पहिया वाहन वहीं खड़े करवाकर उन्हें हेलमेट लेकर आने के लिए कहा। एसआई प्रेम सिंह राठौर ने कहां कि हेलमेट लेकर आओ नहीं तो चालान करूंगा। जिसके चलते अधिकतर चालक बाजार से नया हेलमेट खरीदकर ले आए और कुछ चालकों द्वारा घर से हेलमेट मंगवाया गया।
यातायात प्रभारी ने बताया कि सर्दियों का समय आ गया है। धुंध पड़ने लगी है, जिसके कारण सड़कों पर अधिक दूर तक नही दिखाई पड़ता। जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सड़क पर दोपहिया वाहन लाते समय हेलमेट लेकर चलेें, नहीं तो हाईवे पर वाहन चलाने का सोचें भी नहीं। बिना हेलमेट पाए जाने पर चालक को भारी जुर्माना भरना होगा।
SI प्रेम सिंह राठौर
सर्दियों का मौसम आ चुका है, घर से निकलते समय हेलमेट जरूर लेकर निकलें। बिना हेलमेट अगर कोई सड़क पर मिला तो उसका चलान होगा। जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं है, इसलिए सुरक्षा नियमों को अनदेखा न करें।
यह भी पढ़ें
पीएम मुद्रा लोन 2022–2023 सरकार से ₹10,00000 तक के ऋण के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक का उपयोग करें