दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
दतिया जिले की ग्राम पंचायतों में शासन के नियमों की धज्जियां, जेसीबी से कराए जा रहे हैं विकास कार्य
दतिया जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर प्रशासन रोक लगाने में नाकाम होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि दतिया जिले की पंचायतों में अधिकतर मनरेगा के कार्य जेसीबी मशीनों से करवाए जा रहे हैं और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा ग्रामीणों के नाम फर्जी मस्टर बनाकर भुगतान करा लिया जाता है जिसकी भनक मजदूरों को नहीं लगती है।
आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बागपुरा में इन दिनों पंचायत के कुछ कार्य जेसीबी मशीन से करवाए जा रहे हैं जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत बागपुरा में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने की सूचना, जब हमारे जिला ब्यूरो रहमत खान जी को लगी तो उनके द्वारा जनपद पंचायत सेवड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयदेव शर्मा जी से बात की गई, तो उन्होंने भी यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि हम जांच कराते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि दतिया जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव के इतने हौसले बुलंद हैं कि उन्हें शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तनिक भी भय नहीं रहता है। आखिर क्या कारण है। क्या कहीं वरिष्ठ अधिकारियों की सह पर तो नहीं किया जा रहा है पंचायतों में भ्रष्टाचार… देखने के लिए जुड़े रहे चम्बल आचरण से
यह भी पढ़ें:-
प्रदेश सरकार की विकास यात्रा की हकीकत बयां करतीं,जिले की ग्राम पंचायतें
देलुआ पंचायत में शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है,गरीब पात्र हितग्राहियों को