Fri. Nov 22nd, 2024

जिला मलेरिया अधिकारी ने डेंगू नियंत्रण के लिए लोगों को किया जागरूक

ग्वालियर 23 नवंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया व विभाग की टीम द्वारा ग्राम पदमपुर खेरिया में समस्त ग्रामवासियों को एकत्रित कर डेंगू व मलेरिया (maleriyaसे बचाव व नियंत्रण के लिए जागरूक किया गया। स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा घर-घर जाकर समस्त ग्राम में लारवा सर्वे कर लारवा नष्ट कराया गया जिला मलेरिया(maleriya) अधिकारी ने अपने समक्ष ही कूलर के पैड जलवा कर मच्छरों के अंडों को नष्ट कराया, इसके साथ ही नगर निगम की टीम को मौके पर बुलाकर फॉगिंग कराई। जिला मलेरिया(maleriya) अधिकारी द्वारा डेंगू के परिजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा लोगों को समझाइश दी गई कि मच्छरों से बचाव के लिए 7 दिवस में घरों में जमा पानी बदलते रहे, मच्छरदानी का उपयोग करे, कूलर व गमलों के पानी को नियमित रूप से सात दिवस के भीतर खाली करें, टायरों में पानी जमा न होने दें। ग्राम में भ्रमण के दौरान जिला मलेरिया(maleriya) सलाहकार श्री राजेश वर्मा, सहायक मलेरिया(maleriya) अधिकारी श्री पान सिंह, मलेरिया निरीक्षक श्री अशोक अंब व स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एमपीडब्ल्यू, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

इंदरगढ़ कस्बे की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर, आंदोलन की दी चेतावनी

इंदरगढ़ मेन बाजार में गहनों से भरा बैग गायब

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *