दतिया से-रेखा कुशवाह
दतिया में आम आदमी पार्टी को भारी पड़ सकता है निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को अनदेखा करना ?
दतिया। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा की तैयारियों जुट चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर से पार्टी की रणनीति को एवं सरकार आने पर जो आम लोगों को योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाया जाएगा उसका प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है। इस बार मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ने के फुल मूड में नजर आ रही है, क्योंकि नगरी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का जो वोट वोट मिला है उसके हिसाब से आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी में है, जिसके तहत ग्रामीण अंचल तक कमेटिया गठित की जा रही हैं।
लेकिन मध्यप्रदेश के दतिया जिले के कुछ विश्वासनीय सूत्रों की माने तो इन दिनों आम आदमी पार्टी की हवा उल्टी चल रही है। कुछ समय पूर्व तो दतिया जिले में हर व्यक्ति की जबान पर एक ही नाम सुनाई देता था कि इस बार तो सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का विधायक चुनना सुनिश्चित है लेकिन आम आदमी पार्टी के द्वारा निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की अनदेखी करना कहीं न कहीं पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसानदायक हो सकता है।
“चम्बल आचरण” के द्वारा दतिया जिले की सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनकी भावनाओं को टटोला गया तो उन्होंने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर अपना दर्द बयां कर दिया और बताया गया है कि जो उम्मीदे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से की थी उन उम्मीदों पर पार्टी खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। क्योंकि इस समय पार्टी में अन्य पार्टी से आने वाले लोगों को अधिक महत्व दिया जा रहा है जबकि पार्टी के पुराने एवं जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की धड़ल्ले से अनदेखी की जा रही है। अभी कुछ दिनों पूर्व इंदरगढ़ में हुई एक मीटिंग में भी यही देखा गया कि जो जमीनी कार्यकर्ता है उसको दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के नेता से मिलने नहीं दिया गया जिससे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के अंदर जो उम्मीद थी वह उम्मीद है खत्म होती नजर आ रही हैं
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ सेवढा रोड़ पेट्रोल पंप के सामने गुमसुदा महिला की मिली लाश….
इंदरगढ़ में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी नहीं दे रहे लाईट जनता परेशान