दतिया से-रेखा कुशवाह की रिपोर्ट
जिगनिया ग्राम पंचायत के सरपंच की अनदेखी, गांव के पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसलें
दतिया।दतिया जिले की एक ग्राम पंचायत सरपंच की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं ग्रामवासी। ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय की तानाशाही इस कदर सर चढ़कर बोल रही है कि पंचायत के निवासी किसी काम के लिए सरपंच महोदय से नहीं बोल पाते हैं। क्योंकि सरपंच महोदय के प्रदेश के कुछ कद्दावर मंत्रियों से संबंध होने के कारण ग्राम वासियों पर अपना रौब झाड़ते रहते हैं, जिसे ग्रामवासी भी सरपंच महोदय से कुछ नहीं कह पाते हैं। तो वही सरपंच भी शासकीय राशि का दुरुपयोग कर अपनी जेब भर रहे हैं।
आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जिगनिया में इन दिनों सरपंच की हिटलर शाही से पंचायत के निवासी बहुत ही परेशान हैं। क्योंकि पंचायत में निर्माण कार्यों की बात करना तो एक अलग बात है लेकिन पंचायत में हर जगह दलदल एवं गंदगी फैली हुई है व समस्त पंचायत का पानी कुछ किसानों के खेत में जा रहा है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है जब किसानों के द्वारा सरपंच महोदय से कहा जाता है तो सरपंच महोदय उन्हें डरा धमका कर भगा देते हैं। जबकि पंचायत सरपंच के द्वारा आज दिनांक तक 329,000 रुपए शासकीय राशि का आहरण, साफ सफाई के नाम पर कर चुके है। लेकिन ग्राम पंचायत जिगनिया में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं
यह भी पढ़ें:-
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया, जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन