इंदरगढ़ में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी नहीं दे रहे लाईट जनता परेशान
दतिया जिले के नगर इंदरगढ़ में कई सालों से अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं आज से कुछ साल पहले खुले तारों को हटाकर नई केवल डाली गई लेकिन ठेकेदार के द्वारा घटिया केवल डाली गई जिसके कारण आज इंदरगढ़ नगर के लोगो को इतनी भीषण उमस भरी गर्मी में सुबह से रात 12 बजे तक हर एक घंटे में लाईट बंद की जाती जिससे लोग बीमार हो रहे हैं
दूसरी ओर इंदरगढ़ सब स्टेशन से जितने गांव लगे हैं वह भी परेशान हैं अघोषित बिजली कटौती से आज ग्राम पड़री के आधा सैकड़ा लोगों ने बिजली विभाग मुर्दावाद के नारे लगाते हुए इंदरगढ़ विद्युत केंद्र का घेराव किया मौके पर पहुंचे इंदरगढ़ थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने इंदरगढ़ जेई साहब और ग्रामीणों के बीच मध्यस्था कर मामला शांत कराया, इसमें पूर्व सरपंच अखलेश यादव, मुकेश कपूर दतिया जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी और आधा सैकड़ा लोगों ने बिजली घर का घेराव किया
यह भी पढ़ें:-
भविष्य से भेंट कार्यक्रम में उपस्थित हुए इंदरगढ़ नगर निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा
दतिया जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिव की लाचार कार्यप्रणाली का नतीजा भुगत रहे हैं ग्रामवासी