ग्वालियर से-शिव सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाना प्रदेश सरकार की मानसिकता को दर्शाता है एवं लाडली बहना योजना राजनीति घोषणा है-राजेंद्र सिंह परिहार जिला सचिव कांग्रेस कमेटी भिंड
प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी तो बहनों को मिलेगी 1500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता एवं ₹500 का दिया जाएगा घरेलू गैस सिलेंडर
भिंड। कांग्रेस युवा नेता राजेंद्र सिंह परिहार कहां महंगाई के दौर में एक ओर जनता मै त्राहि-त्राहि मची है, तो दूसरी ओर प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा त्योहार के समय पर घरेलू गैस सिलेंडरों को महंगा करना सरकार की मानसिकता को उजागर करता है
लाडली बहना योजना पर कहा एक महीने की राशि देंगे पहले उसके बाद, फिर 4-5 महीने बंद कर देंगे कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. आप देखना कि लाड़ली बहना योजना लांच करने के बाद सभी पात्र महिलाओं को एक महीने की राशि जरूर मिलेगी, लेकिन उसके बाद अगले 4 से 5 महीने की राशि रोक दी जाएगी और फिर उसे विधानसभा चुनाव के एकदम नजदीक आने पर रिलीज किया जाएगा, ताकि महिलाओं से वोट लिए जा सकें. सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ महिलाओं को छलने का काम कर रहे हैं. लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जो ट्वीट कर घोषणा की है, महिलाओं को साल में 18 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे, उस पर कांग्रेस पूरी तरह से अमल करेगी.
महंगाई के दौर में एक ओर जनता मै त्राहि-त्राहि मची है, तो दूसरी ओर प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा त्योहार के समय पर गैस सिलेंडरों को महंगा करना सरकार की मानसिकता को उजागर करता है क्योंकि प्रदेश की शिवराज सरकार चाहती ही नहीं है कि प्रदेश की जनता को महंगाई से कुछ राहत दिलाई जाए। क्योंकि एक ओर तो शिवराज सरकार लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी जोरो से प्रचार प्रसार कर रही है और दूसरी ओर कन्या विवाह योजना में ₹51000 दिए जाते हैं उस योजना को पूर्णता बंद कर दिया गया है भाजपा सरकार हमेशा कहती है कि हम गरीब बहनों के साथ है लेकिन दूसरी ओर उन्हीं बहनों पर महंगाई का बोज थोप रही है जिससे प्रदेश की बहनों को भी समझ में आ गया है कि भैया की सरकार की घोषणाएं लोकलुभावन है।
प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी तो बहनों को मिलेगी 1500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता
वही भिंड से कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनती है तो प्रदेश की हर बहनों को सरकार आर्थिक सहायता के रूप में 1500 प्रति माह देगी इतना ही नहीं कांग्रेस की सरकार बनी तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी ₹500 होगी जोहार आम आदमी के बजट से बाहर नहीं होगी कमलनाथ ने 5 मार्च को एक आधिकारिक दावा करते हुए कहा की कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रति वर्ष 18,000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बन जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
जन समस्याओं को लेकर वैध राम कुमार गुप्ता के आमरण अनशन का आज छठा दिन
इंदरगढ़ नगर की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी से लेकर क्षेत्रीय विधायक मैदान में