Fri. Nov 22nd, 2024

इंदरगढ़ कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने,नहीं दिखे दामोदर समर्थक

सम्मान समारोह में दामोदर समर्थकों की गई अनदेखी

नगर के कई वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध जनों को सम्मान के लिए बुलाया तो गया, पर सम्मानित नहीं किया गया

इंदरगढ़ । इन दिनों कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी बहुत जोर शोर से मेहनत कर रहे एवं एवं कांग्रेस पार्टी को फिर से मजबूत पार्टी बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तो कांग्रेस के जिम्मेदार नेताओं को भी कांग्रेस के लिए गुटबाजी छोड़कर राहुल गांधी की तरह मेहनत करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस में कुछ नेता गुटबाजी करते हुए दिख रहे हैं। असल में कांग्रेस पार्टी एक समय देश की सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी, लेकिन आज देश में कहीं दफन सी होती जा रही है। अगर कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता गुटबाजी करने से बाज नहीं आए तो कांग्रेस कभी मजबूत पार्टी नहीं बन सकती

आपको बता दें कि नगर इंदरगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा 18 जनवरी 23 को सम्मान समारोह का आयोजन रखा था, जिसमें मुख्य अतिथि सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिक एवं रिटायर्ड फौजियों को सम्मानित किया गया। लेकिन कांग्रेस के और भी कई नेता जैसे दामोदर यादव एवं उनके समर्थक मंच पर नहीं दिखे एवं कांग्रेस के और भी मौजूद कार्यकर्ताओं को कुर्सियां नहीं मिली नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष कोक सिंह पटेल को भी कुर्सी नहीं मिली एवं 15 साल से जीते हुए कांग्रेसी पार्षद छोटे खां पठान को भी कुर्सी नहीं मिली। सूत्रों की मानें तो कुछ लोग इस सम्मान समारोह को अपमान समारोह कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी अगर यूं ही जनता के बीच में बार-बार देखने को मिलती रही तो कांग्रेस पार्टी कभी मजबूत पार्टी नहीं बन सकती सूत्रों की माने तो आने वाले विधानसभा चुनाव मैं क्षेत्र की जनता वर्तमान विधायक कुंवर घनश्याम सिंह को जिताने के मूड में नहीं है अगर टिकट दामोदर यादव को मिल जाएगा तो आसानी के साथ कांग्रेस जीत जाएगी

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

कार्यक्रम में नहीं दिखे दामोदर समर्थक

इंदरगढ़ नगर में हुए कांग्रेस के सम्मान समारोह में कहीं न कहीं गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है। क्योंकि सम्मान समारोह में दामोदर सिंह यादव समर्थक दिखाई नहीं दिए। क्या कारण है कि क्षेत्र में आम जनता के बीच अच्छी पकड़ रखने वाला जमीनी नेता के समर्थकों की अनदेखी की गई। क्या सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है

हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले नेता है, दामोदर सिंह

यदि सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस की बात की जाए तो इस समय क्षेत्र की जनता दामोदर सिंह यादव को अपना विधायक देखना चाह रही है, क्योंकि कांग्रेस नेता दामोदर सिंह इस समय क्षेत्र के हर वर्ग में अपनी अच्छी खासी पकड़ रखते हैं एवं जमीनी नेता है

यह भी पढ़ें:-

भिष्टाचार की भेंट चढी, सहकारी संस्था एवं ग्राम पंचायत उडीना

जल संसाधन विभाग की लापरवाही व लोकनिर्माण विभाग की उदासहीनता का खमियाजा भुगत रहे राहगीर

बिलासपुर सरपंच,सचिव का कारनामा, शौचालय बनवा दिए कागजों में

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *