गुर्जर समाज पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग कुशवाहा समाज ने सोपा ज्ञापन
मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो गुर्जर समाज के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन-अमित सिंह कुशवाहा
भिंड- ग्वालियर 25 सितंबर को हुए गुर्जर समाज के साथ अन्याय को लेकर युवा कुशवाह महासभा के नेतृत्व में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया। युवा कुशवाह महासभा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह कुशवाह ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपील की हे।जो घटना 25 सितंबर को गुर्जर समाज के साथ हुई हे बो बहुत ही निंदनीय है।कुशवाह महासभा व कुशवाह समाज इसकी घोर निंदा करता है।
अमित कुशवाह ने कहा कि गुर्जर समाज अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से ग्वालियर कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे।लेकिन उनकी मांगों को न सुनते हुए पुलिस के द्वारा गुर्जर समाज पर लाठीचार्ज किया गया और उन पर झूठे मुकदमें भी लगाए गए।पुलिस द्वारा गुर्जर समाज पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाए।नही तो कुशवाह समाज गुर्जर समाज के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा। कुशवाह महासभा के साथ ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष विकास कुशवाह, ओबीसी महासभा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,युवा नेता रामबरन सिंह,योगेश कुमार,प्रमोद कुशवाह,दीपक कुशवाह,सुरेंद्र कुशवाहा, सोनू,पंकज,रविंद्र, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
👉 स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी महाविद्यालय परिसर में की गई साफ सफाई