आठ साल पूर्व की फूले पार्क की घोषणा पूर्ण न होने पर,कुशवाह समाज ने दिया ज्ञापन
दस दिन का दिया अल्टीमेटम,नही होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
भिंड। राजनीतिक पार्टियां चुनावों के समय जनता से लोक लुभावने वादे करती हैं, मगर सत्ता में आते ही इन वादों को भूल जाती है. मध्यप्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के समय कई वादे किए थे, मगर इनमें से अधिकांश पूरे ही नहीं हुए. मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मौ कस्बे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2016 में कुशवाह समाज सम्मलेन में महात्मा ज्योतिराव फूले पार्क की घोषणा की थी जो अभी तक पूर्ण नही हुई आठ साल बीत गए हे।जबकि लगभग अठारहा साल से भारतीय जनता पार्टी सता में काबिज हैं।
जिसको लेकर आज महान समाजसेवी, शिक्षा सुधारक महामानव, महात्मा ज्योतिबाराव फुले के नाम से स्वीकृत पार्क बनवाने के संबंध में आज कुशवाह समाज द्वारा तहसीलदार मौ को ज्ञापन पत्र सोपा। ज्ञापन पत्र में सैकड़ों की संख्या में कुशवाह समाज के लोग मौजूद रहे। समाजसेवी दिलीप सिंह कुशवाह ने बताया कि नगर पंचायत मौ में सर्वे क्रमांक 3015 का रकवा 7.576 में से 1.000 हेक्टर भूमि जो की महात्मा ज्योतिवा राव फुले पार्क के नाम से आरक्षित की गयी थी। महा मानव महात्मा ज्योतिराव फूले महान समाज सुधारक एवं समाजसेवी थे जो शिक्षा के क्षेत्र में सर्वसमाज के उत्थान एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं महिलायों के शिक्षा सुधारक के रूप में जाने जाते हैं।
इसी क्रम में उनकी स्मृति में महात्मा ज्योतिबा राव फुले पार्क नगर पंचायत में बनाया जाना प्रस्तावित था। जिसका भूमि पूजन 2016 को मध्य प्रदेश सरकार में तत्कालीन मंत्री लालसिंह आर्य एवं तत्कालीन सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद के द्वारा किया गया था। परन्तु किसी कारण बस अभी तक नहीं बन पाया। इसकी घोषणा तत्कालीन मंत्री लालसिंह आर्य एवं तत्कालीन सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद के समक्ष प्रस्तावित कि गई थी। सन्दर्भ में सभी विधिक कार्यवाही,भूमि आरक्षित,सर्वे एवं शासन स्तर पर तैयारी पूरी कि जा चुकी थी परंतु उनका निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका जिससे कुशवाहा समाज स्वय को उपेक्षित महसूस कर रहा है।इसलिए कुशवाह समाज के द्वारा आज तहसीलदार को ज्ञापन पत्र दिया गया है और समाज के सभी महानभावो द्वारा अल्टीमेटम भी दिया गया है कि रुके हुए कार्य को 10 दिन में अभिलब निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो समाज व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा।जिसके परिणाम सरकार एव प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है निर्धारित समय में अगर कार्य शुरू नही हुआ कुशवाह समाज नेताओं की फर्जी घोषणाओं की पोल खोलेगा और उनका बहिष्कार करेगा इस कुम्भकरणी नींद में सोई हुई सरकार को जगाने का काम कुशवाह समाज करेंगा एवं यह आन्दोलन मौ में ही नही सम्पूर्ण प्रदेश में प्रदेश व्यापी आन्दोलन होगा।इस मौके पर समस्त कुशवाह समाज मौ मंडल उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें:-
एक्सरा विभाग के इंचार्ज ने मांगे पैसे,न देने पर युवक को जातिगत गाली गलौच कर किया अपमानित