Fri. Nov 22nd, 2024

   लहार से-रमाशंकर सिंह कुशवाह की रिपोर्ट

लहार बिधायक, प्रतिनिधि ने कॉंग्रेस को वोट देने का बनाया दबाब, मना करने पर बघेल दम्पत्ति के घर मे घुसकर की मारपीट

रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा का मामला पुलिस ने किया मामला दर्ज

लहार।लहार अनुविभाग के रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामदेवरा में देर रात बिधायक प्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष पति कॉंग्रेसी नेता अपनी पार्टी के लिए बोट मांग रहे थे उसी के चलते बो दलवीर बघेल के घर पहुँचे ओर उसकी कुंडी खटकाई तो उसने गेट खोले तो युवा नेता कॉंग्रेस को वोट देने का दबाब बनाने लगे पर फरियादी ने बोला वोट हमारा अधिकार है हम जिसको मन होगा देंगे तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से उसकी मारपीट करना शुरू कर दी

जिसको सुनकर फरियादी की पत्नी सुमन बघेल दौड़ी ओर अपने पति को बचाने की कोशिश की पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी ओर दोनों को अधमरा करके चले गए और धमकी भरे लहजे में बोले जो वोट नही देगा उसका अंजाम यही होगा फरियादी डरते डरते 100 डायल सेवा का उपयोग कर थाने पहुँचा ओर थाना प्रभारी रावतपुरा को आपबीती सुनाई जिस पर थाना प्रभारी महोदय ने तुरत कार्यबाही करते हुए मानवेन्द्र उर्फ मोंटी सिंह पुत्र बचान सिंह,शिवाजी पुत्र टीकम सिंह,कपूर सिंह पुत्र लाखन सिंह भदौरिया,चेनु सिंह पुत्र कुक्कू सिंह,अरुण उर्फ अन्नू पुत्र लोकेंद्र सिंह,कल्लू पुत्र पर्वत सिंह,सभी के खिलाफ घर के अंदर घुसकर मारपीट करने की धारा 452,323,294,506,34 के तहत कार्यबाही कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए है

यह भी पढ़ें:-

👉 सेवड़ा पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठते सवाल,मारपीट के पीड़ित की नहीं की जा रही शिकायत दर्ज पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *