लहार पुलिस ने रेत से भरे ओवरलोड तीन ट्रकों को किया जप्त
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में एवं एसडीओपी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक शिव सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 13.01.023 को रात्री में पेट्रोलिंग के दौरान तीन ट्रक रहावली उवारी तरफ से अचलपुरा तरफ जा रहे थे तभी तीनों ट्रकों के चालकों ने पुलिस की गाड़ी देखकर ट्रकों को रोड़ पर छोड़कर अंधेरे में सरसो के खेतों में भाग गये।
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने चालकों का पीछा किया परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग भाग गया जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तलाशी के उपरांत एक ट्रक क्र. UP83CT4151 को चैक किया तो वह रेत से भरा हुआ ओवरलोड था अंदर ट्रक की केविन की तलाशी ली गई तो उसमें में E-TP रॉयल्टी पाई गई जिस पर जारी दिनाँक 13.01.23 के 03.28 बजे लिखा है। दूसरा ट्रक चैक किया तो वह भी ओवरलोड था जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नही लिखा था परन्तु चेसिस नं.MAT704162L3A01072 लिखा है जिसका चेसिस नं. इन्टरनेट पर देखने पर ट्रक क्रमांक UP 75BT 1446 दिखा तथा जिसके केबिन के अंदर भी E -TP रॉयल्टी पाई गई, जिस पर जारी दिनाँक 13.01.23 के 03.35 बजे लिखा है। तीसरे ट्रक को भी चैक किया गया तो वह भी ओवरलोड था जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नही लिखा था परन्तु चेसिस नं.MAT828017M3C07922 लिखा है जिसका चेसिस नं. इन्टरनेट पर देखने पर ट्रक क्रमांक UP75BT 3696 दिखा तथा जिसके केबिन के भीतर E-TP रॉयल्टी पाई गई जिस पर जारी करने का दिनाँक 13.01.23 के 03.33 बजे लिखा है। तीनों ट्रक ऊपर तक रेत से भरे हुए है और तीनों ट्रकों को मौके से जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार कर रेत से भरे तीन ट्रको के विरूद्ध अग्रिम बैधानिक कार्यवाही हेतु खनिज शाखा भिण्ड को सौंप दिए गए हैं
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ सीएमओ महेंद्र यादव की अफसरशाही की वजह से, झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर लोग
भांडेर PHE विभाग के द्वारा उड़ाई जा रही हैं शासकीय नियमों की धज्जियां