ग्वालियर से- शिव सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक
ग्वालियर- 31 मई 2023 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से रैली का शुभारंभ डॉक्टर मनीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
उक्त रैली में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु बैनर पोस्टर एवं नारो के माध्यम से संदेश दिया गया। डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया की 31 मई से 15 जून तक तंबाकू निषेध पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत 31 मई को रैली का आयोजन किया गया, साथ ही ब्लॉक स्तर पर एवं जिले में कई विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिसके तारतम्य में जिला चिकित्सालय मुरार में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
इस वर्ष की थीम WE NEED FOOD NOT TOBACCO है। डॉक्टर शर्मा ने कहा की तंबाकू कई बीमारियों की जड़ है। धूम्रपान से फेफड़ों की समस्या, तंबाकू, गुटका और पान मसाला से मुंह और आंतों का कैंसर , पाचन तंत्र में गड़बड़ी, रोग प्रति रोधक क्षमता में कमी आम बात है। डॉ मनीष शर्मा ने जिले की जनता से अपील की है कि तंबाकू गुटखा खाकर खुद के स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाएं और ना ही सार्वजनिक जगह पर इधर-उधर थूक कर उन्हें गंदा न करें ।
यह भी पढ़ें:-
नगर पालिका C.M.O. के संरक्षण हो रही है नगरपालिका वाहनों से डीजल चोरी- मान सिंह कुशवाहा