ग्राम सौजना में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पुनर्स्थापित कराए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर। ग्वालियर से ऐसी खबर लेकर के सामने आ रही है जिसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराए जाने को लेकर ग्वालियर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा पांच सूत्री मांगों का मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर ग्वालियर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत सौजना में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा शासन द्वारा पुनर्स्थापित की जाए एवं प्रतिमा स्थल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम से शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज किया जाय।
ग्वालियर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं अपनी मांगों से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व घाटीगांव ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत योजना में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को जाटव समाज के लोगों के द्वारा स्थापित किया गया था जिस जगह पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया गया था उस जगह को लेकर साडा सहित कुछ ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी कि जिस जगह पर बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया है वह जगह साडा की है एवं बगैर कानूनी प्रक्रिया करे बगैर मूर्ति को स्थापित किया जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त जगह से बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को हटवा दिया गया था जिसको लेकर आज दिनांक को ग्वालियर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर ग्वालियर को एक ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया गया है कि सोजना ग्राम पंचायत में बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाए
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ नगर में करोड़ों रुपए बह गए पानी में
इंदरगढ़ नगर में हो रही चोरियों का खुलासा करने में क्यों नाकाम होता हुआ नजर आ रहा है पुलिस प्रशासन