Fri. Nov 22nd, 2024

NCC का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का अयोजन, शुरुशिविर की व्यवस्थाओं को देख सभी केडेट्स हुए खुश

ग्वालियर/ 8 मध्य प्रदेश एन सी सी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्ट    कर्नल लोकेश देवा के मार्गदर्शन में तथा सूबेदार मेजर लख बिंदर सिंह की देख रेख में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आईपीएस कॉलेज में 1 दिसंबर 2022 से शुरू होकर  8 सितंबर 2022 तक संचालित रहेगा ।इस शिविर में 8 बटालियन के विभिन्न महाविद्यालय के बी एवं सी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैडेट्स भाग ले रहे हैं ।शिविर में आरडी से कैंप के कैडेट्स को भी शामिल किया गया है ।कैंप के कैडेट्स को भी शामिल किया गया है ।उन्हें ड्रिल , बाई ई पी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु प्रशिक्षण किया जाएगा तथा 1 सितंबर को इस शिविर का उद्घाटन विधिवत किया गया। अपनी ओपनिंग ए ड्रेस में लेफ्ट कर्नल लोकेश देवा ने शिविर को संबोधित किया तथा एनसीसी के नियमों के बारे में तथा अनुशासन के बारे में विस्तार पूर्वक कैडेट्स को बताया।
 इसके साथ ही फायरिंग ,ड्रिल तथा मानसिक अध्ययन भी केडेट्स को कराया जाएगा तथा उनके व्यक्तित्व के विकास हेतु व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे ।अपने केडेट्स को अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण देने हेतु प्रेरित किया जाएगा ।कैडेट्स के लिए आवास और भोजन की उत्तम व्यवस्था कॉलेज प्रबंध द्वारा की गई है ।तथा कॉलेज प्रांगण में कैडेट्स को खेलने कूदने की भी बेहतरीन व्यवस्था भी उपलब्ध है। कैंप के मेजर एच एन सिंह हाडा लेफ्ट दिनेश सिंह ,लेफ्टिनेंट ब्रजकिशोर ,केयरटेकर नरेंद्र तथा समस्त बी आई स्टॉप तथा कार्यालयीन कर्मचारी का सहयोग भी सराहनीय रहा है। कैंप में भाग ले रहे सभी कैडेट्स व्यवस्थाओं को देखकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें👇

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *