Fri. Nov 22nd, 2024

ग्वालियर मे ओबीसी महासभा ने दिखायी ताकत

ओबीसी महासभा ने मध्य प्रदेश मे किया जाति-जनगणना की मांग

योगेंद्र यादव ने जाति-जनगणना को बताया सामाजिक एक्स-रे

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वजीत रतोनिया ने बताया कि ग्वालियर के चंबर्स ऑफ़ कॉमर्स सभागार मे ओबीसी महासभा द्वारा विशाल सामाजिक न्याय-सम्मेलन आयोजित किया जिसमे मध्य-प्रदेश मे एक स्वर मे जाति-जनगणना की मांग हुयी जिसका समर्थन सभागार मे उपस्थित सभी वर्गों के लोगो ने समर्थन किया, साथ ही आबादी के आधार हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित हुआ.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव ने जाति-जनगणना को सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने का एक्स-रे बताया। जाति-जनगणना का समर्थन सवर्ण समाज के लोग भी करे जिससे बेहतर भारत बनाने के आंकड़े आये और राष्ट्र का विकास हों. योगेंद्र यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश मे होने वाले चुनाव मे आप उसी दल को समर्थन करे जो जाति-जनगणना का करवा सके. यदि मध्य प्रदेश मे जाति जनगणना हों जाये तो दलित/आदिवासी और पिछड़े वर्ग की आबादी 90% से ऊपर निकेलेगी।

*ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड. विश्वजीत रतौनिया* ने बिहार सरकार का धन्यवाद देते हुये कहा कि बिहार ने देश को फिर से रास्ता दिखाया। आज देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने जाति-जनगणना का खुले दिल से समर्थन किया. राजस्थान ने भी जाति-जनगणना कराने का निर्णय लिया, अन्य राज्यों ने जाति-जनगणना करवा रहे है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी के पाले मे गेंद है कि गणना करवाते है या नहीं।

*ओबीसी महासभा की कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह* ने सभागार मे उपस्थिति सभी लोगो से हामी भरवाई कि इस बार जाति-जनगणना कराने वाली पार्टी को ही समर्थन देना है। कार्यक्रम को धर्मेंद्र कुशवाह,विश्वजीत रतौनिया,विधायक बैजनाथ कुशवाहा, मुजिद खान जी, डॉ अनूप पटेल,ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. जितेंद्र मीना जी, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,भारत जोड़ो अभियान के समन्वयक पंकज पुष्कर, राजकुमार, महेन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम धर्मेंद्र कुशवाह और विश्वजीत रतौनिया के नेत्रत्व में हुआ

यह भी पढ़ें:-

👉 सिन्धु नदी के पुल की रेलिंग टूटी,कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *